बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में छात्र 24 जुलाई तक ले सकेंगे एडमिशन
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इंटर प्लस टू स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन के लिए मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज और स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 24 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं। छात्रों को प्रवेश के लिए एक सूचना पत्र दिया जाएगा। छात्रों को अपनी यूजर आईडी डालकर पत्र अपलोड करना होगा। इसके बाद आवंटित संस्थानों में प्रवेश लेना होगा। बिहार बोर्ड द्वारा यह कहा गया है कि जिन छात्र-छात्राओं का नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आता है, वह 24 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं। इसमें छात्र नया कॉलेज या फैकल्टी चुन सकते हैं, न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भरे जा सकते हैं। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा। हालांकि, तीसरे विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। अब प्रवेश मेरिट सूची, आवंटित कॉलेज / स्कूल का नाम, प्रवेश कार्यक्रम की तिथि, महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची और महत्वपूर्ण निर्देश स्क्रीन पर दिखाई देंगे।