ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

भरभरा कर गिरी आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार एक बच्चे की मौत एक घायल

श्योपुर। जिला मुख्यालय से सटे कनापुर गांव में आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे बारिश से बचने के लिए दीवार के पास खड़े 3 बच्चे बिल्डिंग के मलबे से दब गए। इनमें से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, एक बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 3 बजे करीब की यह घटना बताई है, जिसमे 12 वर्षीय बलवान पुत्र मुकेश सुमन की मौत हो गई है और 10 वर्षीय धर्मवीर पुत्र रघुवीर सुमन और एक अन्य बालक घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है।

भवन की सिर्फ दीवरों का हुआ निर्माण

कनापुर में आयुष विभाग का एक भवन निर्माणाधीन है जिसकी अभी दीवारें ही खड़ी हुई है। यही पर गांव के ही बालक खेल रहे थे। इसी दौरान दोपहर को बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए बलवान बौर धर्मवीर दीवार के सहारे खड़े हो गए, इसी दौरान भवन की एक दीवार गिर गई जिसमें दबने से बलवान सुमन की दर्दनाक मौत हो गई और धर्मवीर घायल हो गया। घायल का उपचार जिला अस्पतला में चल रहा है।

भवन का हो रहा घटिया निर्माण

बच्चों के स्वलनों का कहना है कि, ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई है सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि, आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से बच्चे दब गए। बिल्डिंग करने की वजह घटिया निर्माण काम है इसकी जांच की कराई जाना है।

कनापुर में आयुष विभाग की एक बिल्डिंग बन रही है, जिसके पास तीन बालक खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि 3 बजे करीब बारिश होने से भवन की दीवार गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है, इलाज उपचार किया जा रहा है। इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। -राहुल रघुवंशी, देहात थाना प्रभारी`

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.