गेहूं की आवक बढ़कर हुई 2 हजार बोरी ऊंचे दामों में बिक रहा आटा-रवा और मैदा
इंदौर। मंडी में बुधवार को गेहूं की आवक बढ़कर 2 हजार बोरी हो गई। दाम में मजबूती बनी हुई है। मिल क्वालिटी गेहूं की मांग अच्छी बनी हुई है। मिल क्वालिटी 2425 से 2450 रुपये बिका। समर्थन में आटा-रवा और मैदा भी ऊंचे दामों पर बिक रहा है। आटा 1400 से 1420 रुपये बिक रहा है।
मंडी भाव गेहूं
मिल क्वालिटी 2425-2450, पूर्णा 2650-2700, लोकवन 2850-2900, मालवराज 2450-2500 और मक्का 2150-2200 रुपये क्विंटल, आटा- 1400 से 1420, मैदा 1420 से 1440, रवा 1500-1520 और बेसन 3200-3250 रुपये प्रति 50 किलो।
इंदौर चावल भाव
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10000-11000, तिबार 8500-9000, बासमती दुबार पोनिया 7500-8000, मिनी दुबार 6500-7000, मोगरा 3500-6000, बासमती सेला 7000-9000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, दुबराज 3500-4000, परमल 2550-2600, हंसा सेला 2500-2600, हंसा सफेद 2200-2400, पोहा 3800-4200 रुपये क्विंटल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.