आजादपुर मंडी के सब्जी विक्रेता से राहुल गांधी ने की मुलाकात, कभी टमाटर की कीमतों पर रो पड़े थे रामेश्वर, Video हुआ था वायरल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उस सब्जी विक्रेता से मुलाकात की, जिनका टमाटर की ऊंची कीमत के कारण पेश आ रही मुश्किलों पर बात करने के दौरान भावुक होने का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में काफी प्रसारित हुआ था। राहुल गांधी ने रामेश्वर को एक जिंदादिल इंसान और ‘भारत भाग्य विधाता’ करार दिया। कांग्रेस नेता ने रामेश्वर के साथ खाना भी खाया। रामेश्वर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी।
राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर)’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है। विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में ‘भारत भाग्य विधाता’ हैं।” रामेश्वर दिल्ली में सब्जी बेचते हैं। एक समाचार पोर्टल से टमाटर की बढ़ती कीमतों पर बातचीत के दौरान रामेश्वर की आंखों से आंसू छलक आए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी प्रसारित हुआ था।
वायरल वीडियो में क्या था?
हाल ही में एक रिपोर्टर ने आजादपुर मंडी में रामेश्वर से बात की थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें रामेश्वर को अपने खाली ठेले के साथ देखा गया। रामेश्वर ने रिपोर्टर को बताया कि वह मंडी में टमाटर खरीदने पहुंचे थे, मगर कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि वह इसे खरीदने के काबिल नहीं हैं। रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि क्या वह कुछ और सब्जियां नहीं खरीदेंगे। इस पर वह कहते हैं कि मेरे पास पैसे ही नहीं हैं। ये कहते हुए रामेश्वर फफककर रोने लगते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.