51 कुंडीय सतचंडी महायज्ञ 15 से, किया गया झंडा पूजा
राष्ट्रीय संत रामगोपाल तिवारी के सानिध्य में प़ं जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में भूमिपूजन एवं झंडा पूजन के कार्यक्रम में महामाया मंदिर से विधि-विधान से पूजा कर रामायण मंडली, कर्मा नृत्य, बाजे गाजे के साथ महामाया मंदिर चोरभट्टी में पूजन किया गया। इसके बाद स्थानीय मंदिरों की पूजन करते हुए शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल तक पहुंचे। अतिथियों ने झंडा स्थापित कर पूजन किया। संत तिवारी ने बताया कि आयोजन में आसपास के क्षेत्र के लोग हवन करना चाहते हैं वे समिति से संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम में पंचमुखी रुद्राक्ष का वितरण किया जाना है। कार्यक्रम में भगवान की विभिन्न लीलाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष ग्वालदास आनंत, कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, पूर्व नपं अध्यक्ष जसपाल सिंह, बीएल परिहार, गणेश सोनी, गुरमीत बग्गा, मेलाराम, शीतल द्विवेदी, सभापति संपत जायसवाल, पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास, गोपाल, पूर्व पार्षद राजू यादव, केके देवांगन, सुमित, हीरा सोनी, रमेश साहू, राजकुमार यादव, होलीराम, ज्वाला केशरवानी, पूर्व पार्षद ओमु दीवान, रघु वैष्णव, तुलसी सोनवानी, रवि राठौर, प्रकाश साहू रामकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.