ब्रेकिंग
जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग

करवा चौथ पर इस तरह तैयार करें पूजा की थाली, नोट कर लें पूरी सामग्री

इंदौर।  जल्द ही सुहागिन महिलाओं का त्योहार करवा चौथ मनाया जाने वाला है। इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। रात में चंद्रमा निकलने के बाद सुहागिन महिलाएं इस व्रत को खोलती हैं। कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति की कामना के लिए इस व्रत को रख सकती हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से करवा चौथ मनाया जाता है। करवा चौथ के लिए पूजा की थाली तैयार करते समय कुछ चीजें जरूर रखें। पूजा में इन चीजों का होना आवश्यक माना जाता है।

पूजा की सामग्री

करवा चौथ की थाली में एक दीपक अवश्य रखना चाहिए। इस दीपक से पति और चंद्रमा की आरती की जाती है। ध्यान रहे कि केवल घी का दीपक ही जलाना चाहिए। करवा चौथ की थाली में एक कलश या मिट्टी का करवा होना चाहिए। अपनी करवा चौथ पूजा की थाली में एक नई छलनी भी रखें। छलनी नई होनी चाहिए। टूटी-फूटी छलनी अपशकुन मानी जाती है। करवा चौथ की पूजा थाली में अक्षत यानी चावल का भी महत्व है। वास्तु के अनुसार चावल टूटे हुए नहीं होना चाहिए।

सूखे मेवे भी करें अर्पित

करवा चौथ की पूजा थाली में कुमकुम जरूर रखें। पूजा के बाद पति को उसी कुमकुम से पत्नी की मांग भरनी चाहिए। पूजा की थाली में सूखे मेवे रखें। चंद्रमा की पूजा करने के बाद इन सूखे मेवों को भगवान को अर्पित करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है। साथ ही पूजा की थाली में गाय के गोबर से बनी गौर भी होनी चाहिए।

करवा चौथ पूजा विधि

करवा चौथ के दिन सुबह जल्दी उठें, स्नान करें, साफ कपड़े पहनें और व्रत का संकल्प लें। पूरे दिन निर्जला व्रत रखें। मिट्टी से मां गौरी और गणेश बनाएं। माता गौरी को चूड़ियाँ, बिंदी, चुनरी और सिन्दूर जैसी सुहाग की सामग्री अर्पित करें। करवा में मक्का और ढक्कन में मिश्री रखें। करवा में रोली से स्वस्तिक बनाएं। रात्रि के समय गौरी और गणेश का पूजन करें और कथा सुनें। इसके बाद चंद्रमा को देखकर अपने पति का आशीर्वाद लें और अपना व्रत खोलें।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.