ब्रेकिंग
नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल ग्वालियर में विधवा महिला को काम दिलाने के बहाने होटल में दुष्कर्म खाद को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान, आपस में भिड़े किसान, मची भगदड़ कुछ लोग नहीं पचा पाए भाजपा में मेरी एंट्री, रामनिवास रावत ने आखिर क्यों कह दी यह बात? इंदौर में राजेंद्र नगर क्षेत्र में लापता बच्ची का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस खजुराहो से रीवा और भोपाल की हवाई सेवा आज से शुरू, शेड्यूल जारी हिंदू यात्रा में 10 साल के मासूम को धीरेंद्र शास्त्री ने अपने हाथों से खिलाया खाना, बोले- सनातन की र... CM साय की आत्मीयता वार्तालाप ने रेल यात्रियों का जीता दिल, 4 वर्षीय समायरा के आग्रह पर मुख्यमंत्री न... ग्वालियर के भितरवार में लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जमीन के नामांतरण के नाम...

मध्य प्रदेश में नवंबर में पूरी नहीं हो पाएगी उज्जैन-झालावाड़ रोड परियोजना

उज्जैन। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन सड़क परियोजना अगले माह नवंबर में भी पूरी नहीं हो पाएगी। वजह, काम में सुस्ती और खिलचीपुर में पिलियाखाल नाले पर नया पुल बनाने को अब तक जमीन का आवंटन न होना है। नया पुल, वर्तमान क्षतिग्रस्त पुलिया को तोड़कर बनाया जाए या अन्य जगह, इसे लेकर अब भी पसोपेश है।

अफसरों का मानना है कि वर्तमान पुलिया को तोड़कर नया पुल बनाना प्रारंभ किया तो इस मार्ग से गुजरने वाले ट्रैफिक को यथावत चालू रखने के लिए परिवर्तित मार्ग तो बनाना ही होगा। काम को गति देने के लिए सोमवार को दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारियों से कार्य स्थल का निरीक्षण किया और काम तेजी से कराने के निर्देश दिए।

2021 में शुरू हआ था काम

मालूम हो कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 552- जी के नाम से पहचाने जाने वाले 134 किलोमीटर लंबे उज्जैन-आगर-झालावाड़ रोड को 10 मीटर चौड़ा करने का काम एनएचएआइ ने 22 जून 2021 को ठेकेदार, मुंबई की जीएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी से शुरू कराया था।

अनुबंध अनुसार सड़क और उसके बीच बनने वाले पुल-पुलिया का निर्माण जून 2023 तक पूरा हो जाना था मगर नहीं किया जा सका। प्रमुख कारण, प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले बाधाओं को न हटाया जाना रहा। एक कारण, कुछ महीने पहले प्रोजेक्ट में एक बड़ा संशोधन होना अफसर बताते हैं।

प्रोजेक्ट पूर्ण करने की सीमा 30 नवंबर तक बढ़ाई थी

संशोधन ये कि उज्जैन शहर की सीमा (आगर रोड नाका नंबर पांच) से घोंसला तक 27 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनाया जाएगा। संशोधन के कारण प्रोजेक्ट की लागत 346 करोड़ से बढ़ाकर 390 करोड़ रुपये कर दी गई। तमाम परिस्थितियों को देख एनएचएआइ ने इसी वर्ष जून में प्रोजेक्ट पूर्ण करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर की थी।

यहां हो चुका है सड़क का निर्माण

भौगोलिक स्तर पर देखने पर अभी काफी काम छूटा है। अफसरों का कहना है कि पांच-सात प्रतिशत काम है जो निर्धारित अवधि में पूर्ण करवा लिया जाएगा, मगर सवाल ये है कि अभी तो खिलचीपुर में पिलियाखाल नाले पर पुल के निर्माण के लिए जमीन तक तय नहीं हो पाई है। आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से खिलचीपुर तक रोड के एक हिस्से का डामरीकरण और दो पुलिया का निर्माण अधूरा है। कालेज से आगे घटि्टया, घोंसला, आगर, सोयत, सुसनेर तक रोड़ का निर्माण पूरा हो चुका है।

धूल के गुबार से राहगीर परेशान, पानी छिड़कने के थे निर्देश

निर्माणाधीन सड़क पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। इससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। सांस लेने में तकलीफ तक आ रही। नियमानुसार ठेकेदार को मार्ग पर धूल न उड़े, इसके लिए पानी का समय-समय पर छिड़काव करना चाहिए, मगर ऐसा नहीं किया जा रहा। प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले ऐसा करने के निर्देश ठेकेदार फर्म को दिए गए थे।

पंचायत के आगे झुका एनएचएआइ, स्ट्राम वाटर ड्रेन लाइन बनाना शुरू

शहरी सीमा से लगी कमेढ़ पंचायत के लोगों की जिद के आगे एनएचएआइ झुक गया है। एनएचएआइ ने पंचायत के लोगों द्वारा आगर रोड किनारे स्ट्राम वाटर ड्रेनेज लाइन बनाने की मांग मानकर निर्माण शुरू कर दिया है। पहले, अफसर ये बात कह रहे थे कि परियोजना में इस क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन बनाना शामिल नहीं है। पंचायत और एनएचएआइ के बीच लंबा विवाद चला, जिसके चलते इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य रुका रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.