ब्रेकिंग
10 सालों में ऐसे बदली भारत की इकोनॉमी, देश को मिले 8 लाख करोड़ रुपए मॉल की जगह पंहुचा देता है जेल, ये है 5 बड़ी वजह विवाह पंचमी के दिन कर लें ये उपाय, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम! बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, हिंदुओं के समर्थन में की थी रैली सुबह होती है मतली-उल्टी, मॉर्निंग सिकनेस से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत

इंदौर में हार-जीत का सट्टा लगा रहे चार जुआरी पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु जुआ, सट्टा, नशाखोरी आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपितों की धरपकड़ की कड़ी में अवैध रूप से जुआ खेलने वाले चार जुआरियों को पकड़ा गया है।

थाना बाणगंगा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, संस्कृति स्मार्ट सिटी खाली प्लाट पर कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल द्वारा बताएं स्थान पर तत्काल दबिश दी एवं आरोपित राजेश योगी निवासी संस्कृति स्मार्ट सिटी सांवेर रोड इंदौर, राकेश जाधव निवासी ग्राम भौंरासला, हरिराम पवार निवासी ग्राम भौरासला, शुभम कुमावत निवासी ग्राम बालोदा को घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपित अवैध रूप से हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले जिनके कब्जे से कुल 175000 रुपये नगदी एवं ताश पत्ते व जुआं उपकरण विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्यवाही की गई। उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी बाणगंगा नीरज बिरथरे के मार्गदर्शन में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.