ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

लाइसेंस लेकर खुद आतिशबाजी दुकान न लगाने वालों की होगी जांच

ग्वालियर।व्यापार मेला में लगने वाले अस्थाई आतिशबाजी मेला के लाइसेंस वितरण और दुकान लगने के बाद अब प्रशासन यह जांच कराएगा कि किसने खुद दुकान नहीं लगाई है। प्रशासन के पास लाइसेंस लेने के बाद इनका दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें पहुंची हैं जिसके बाद अब लगी दुकानों की जांच होगी। इसके अलावा एक व्यक्ति को एक ही लाइसेंस दिए जाने के नियम को भी चेक किया जाएगा।

वहीं गुरुवार को आतिशबाजी कारोबारियों ने हंगामा कर दिया। मेला के गेट को पुलिस द्वारा बंद किए जाने को लेकर हंगामा किया। बताया गया है कि पुलिस ने वीआइपी मूवमेंट का हवाला देकर फिलहाल गेट बंद कर दिया है। बता दें कि व्यापार मेला प्राधिकरण में हर साल दीपावली से कुछ दिन पहले अस्थाई आतिशबाजी मेला लगाया जाता है। खेरीज कारोबार की दुकानें यहां और गिरवाई में थोक आतिशबाजी कारोबार की दुकानें हैं। 2007 से यह अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें व्यापार मेला में लगाई जा रहीं हैं इससे पहले यह फूलबाग में लगाई जातीं थीं और पहले इंटक मैदान व छत्री बाजार में बाजार लगते थे। आबादी के बीच आ जाने के कारण व्यापार मेला प्रांगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया। इस बार प्रशासन ने 365 लाइसेंसों का नवीनीकरण किया है।

निगम अमले ने कीटनाशक दवाओं का कराया छिड़काव

शहर में फैल रहीं डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा लगातार कालोनियों, मोहल्लों, घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फागिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं। गुरुवार को नगर निगम के अमले ने गोल पाड़ा, आनंद नगर, उल्लास नगर, सती विहार कालोनी, राधा विहार कालोनी, उपाध्याय चौक, लोहिया बाजार, थोराट की गोठ, गायत्री विहार कालोनी, शंकर कालोनी, ग्राम नागौर, महाराज बाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में दवाएं छिड़कीं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.