ब्रेकिंग
ससुराल लौटने से पत्नी का इनकार, पति ने मासूम बेटे पर निकाला गुस्सा, जमीन पर पटक कर मार डाला बीजेपी जैसे अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में हारने वाली है, अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी 48 घंटे के अंदर टीम इंडिया से बाहर होने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान, डेब्यू करने का सपना टूटा बिना परमिशन कोई भी Switch Off नहीं कर पाएगा आपका फोन, ऐसे एक्टिवेट करें पासवर्ड खुशी से उछल पड़ेंगे Jio यूजर्स, इन 2 प्लान्स में फ्री मिल रहा 20GB डेटा सुहागिनों के लिए मंगला गौरी व्रत क्यों होता है खास? जानें कब से होगा शुरू रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का पीरियड्स होने पर छोटी छोटी बात पर रोने क्यों लग जाती हैं लड़कियां? 10 एपिसोड, 10 घंटे की मिर्जापुर की वो 5 खामियां जो इसे बाकी दोनों सीजन से बोरिंग बनाती हैं यासीन भटकल के गांव गया, लेना चाहता था एनकाउंटर का बदला; गिरफ्तार आतंकी फैजान को लेकर बड़ा खुलासा

‘काश बेटे ने भी पहना होता…’, श्रद्धांजलि सभा में पिता ने बांटा हेलमेट, खूब हो रही सराहना

मध्य प्रदेश के दमोह में हुए सड़क हादसे में बेटे की मौत हुई तो पिता ने कुछ ऐसा किया है कि चहुं ओर सराहना हो रही है. मृत युवक के पिता ने मृत्यु भोज कराने के बजाय बेटे की श्रद्धांजलि सभा में हेलमेट बांटे हैं. उन्होंने लोगों में संदेश देने की कोशिश की है कि यदि उनके बेटे ने हेलमेट लगाया होता तो वह जिंदा होता.इसी के साथ उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों से आग्रह किया कि वह खुद तो हेलमेट लगाएं ही, दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

मामला दमोह जिले के जबेरा विकासखंड के चंडी चौपरा गांव का है. इस गांव में रहने वाले दौलत सिंह लोधी ने बताया कि उनका बेटा संकेत सिंह (20) ने अपनी दुकान खोल रखी थी. 15 जून को वह दुकान का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था. अभी वह गांव से बाहर भी नहीं निकला था कि रास्ते पर उसकी बाइक स्लिप हो गई. इस हादसे में संकेत के सिर में गंभीर चोटें आई और इन्हीं चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई थी.

हेलमेट लगाने की दी प्रेरणा

इस हादसे से उन्हें बहुत कष्ट हुआ और उन्होंने उसी समय सोच लिया था कि वह कुछ ऐसा करेंगे कि किसी और पिता को इस कष्ट से ना गुजरना पड़ा. इसी क्रम में दौलत सिंह ने अपने बेटे की श्रद्धांजलि सभा रखी और अपने सभी इष्ट मित्रों को आमंत्रित किया. इस सभा में उन्होंने ना तो मृत्यु भोज किया और ना ही कोई अन्य उपक्रम. बल्कि जो भी व्यक्ति उनके बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए आया, उसे दौलत सिंह ने हादसे की कहानी बताते हुए एक-एक हेलमेट भेंट किया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें

उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने हेलमेट नहीं पहनी थी, इसलिए उसके सिर में चोट लगी. यदि वह हेलमेट पहना होता तो आज जिंदा होता. उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में सभी लोगों से आग्रह किया कि बिना हेलमेट गाड़ी ना चलाएं. दौलत सिंह के इस परोपकारी काम की केवल दमोह में नहीं, बल्कि प्रदेश भर में सराहना हो रही है. उनके हेलमेट वितरण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.