ब्रेकिंग
ससुराल लौटने से पत्नी का इनकार, पति ने मासूम बेटे पर निकाला गुस्सा, जमीन पर पटक कर मार डाला बीजेपी जैसे अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में हारने वाली है, अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी 48 घंटे के अंदर टीम इंडिया से बाहर होने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान, डेब्यू करने का सपना टूटा बिना परमिशन कोई भी Switch Off नहीं कर पाएगा आपका फोन, ऐसे एक्टिवेट करें पासवर्ड खुशी से उछल पड़ेंगे Jio यूजर्स, इन 2 प्लान्स में फ्री मिल रहा 20GB डेटा सुहागिनों के लिए मंगला गौरी व्रत क्यों होता है खास? जानें कब से होगा शुरू रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का पीरियड्स होने पर छोटी छोटी बात पर रोने क्यों लग जाती हैं लड़कियां? 10 एपिसोड, 10 घंटे की मिर्जापुर की वो 5 खामियां जो इसे बाकी दोनों सीजन से बोरिंग बनाती हैं यासीन भटकल के गांव गया, लेना चाहता था एनकाउंटर का बदला; गिरफ्तार आतंकी फैजान को लेकर बड़ा खुलासा

सैकड़ों कर्मचारियों के लिए संकटमोचक बने रतन टाटा, कंपनी ने कर दिया था टर्मिनेट

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS) ने 115 टीचिंग और नॉन-टीचिंग कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस वापस ले लिया है. टाटा एजुकेशन ट्रस्ट (TET) के चेयरमैन रतन टाटा ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. TISS ने कहा कि उसने 55 टीचिंग और 60 गैर-टीचिंग कर्मचारियों के कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू ना करने के नोटिस को वापस ले लिया है और उन्हें अपना काम जारी रखने को कहा है.

रतन टाटा बने संकटमोचक

TISS ने एक बयान में कहा कि टाटा एजुकेशन ट्रस्ट के साथ चल रही चर्चाओं ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए TISS को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. TET ने TET परियोजना/कार्यक्रम संकाय और नॉन-टीचिंग कर्मचारियों के वेतन के लिए फंड जारी करने की प्रतिबद्धता जताई है. सर्कुलर में कहा गया है कि सभी संबंधित TET कार्यक्रम संकाय और गैर-टीचिंग कर्मचारियों को संबोधित 28 जून 2024 को जारी किया गया पत्र संख्या Admn/5(1) TET-संकाय और कर्मचारी/2024 तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे अपना काम जारी रखें और संस्थान को टीईटी सहायता अनुदान मिलने के बाद उनका वेतन भेज दिया जाएगा.

28 जून को जारी हुआ था लेटर

28 जून को TISS ने मुंबई, तुलजापुर, हैदराबाद और गुवाहाटी में अपने परिसरों में लगभग 100 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू नहीं किया जाएगा और जिससे उनकी सेवाएं 30 जून 2024 को समाप्त हो जाएंगी.

TISS के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी ने कहा था कि इन कर्मचारियों को टाटा ट्रस्ट के फाइनेंसिंग के अंदर आने वाली अलग-अलग परियोजनाओं के तहत नियुक्त किया गया था. पिछले कुछ महीनों में इन परियोजनाओं के लिए फंड मिलना बंद हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने इन शिक्षकों को संस्थान में घड़ी के आधार पर काम करने की अनुमति दी. लेकिन अब हम वित्तीय सहायता प्राप्त करने में असमर्थ हैं, इसलिए हमने उनकी सेवाएँ बंद करने का फैसला किया है. ट्रस्ट से धन मिलने के बाद हम उन्हें फिर से नियुक्त करेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.