ब्रेकिंग
काज़ी निज़ामुद्दीन: कांग्रेस ने जिन हाथों में सौंपी दिल्ली चुनाव की कमान, वो कितने मजबूत जालौन: स्कूल ग्राउंड में हादसा… बस को बैक करते ड्राइवर ने बच्ची को कुचला, मौके पर मौत फडणवीस CM, शिंदे-पवार डिप्टी सीएम… क्या सेट हो गया महाराष्ट्र सरकार का फॉर्मूला? बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम प्राइवेट इंजीनियर नहीं, सरकारी वाला चाहिए… दुल्हन ने लौटा दी बारात, हर महीने कमाता था सवा लाख राजस्थान: तलवार से अंगूठा काटकर खून से किया राजतिलक, 493 साल बाद हुआ ऐसा 11 साल पहले कृपालु जी महाराज का हादसे में निधन, अब बेटी की भी एक्सीडेंट में मौत; बनवाया था वृंदावन क... संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन? अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी

लॉरेंस का खास गुर्गा काला जठेड़ी पैरोल पर आया बाहर, मां के अंतिम संस्कार में हुआ शामिल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गे संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां का हरियाणा के सोनीपत में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बुधवार को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कमला देवी ने दवा की जगह कीटनाशक दवाई पी ली थी. उसी के कारण उनकी मौत हुई. इस बीच आज काला जठेड़ी छह घंटे की पैरोल पर बाहर आया. मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ.

सोनीपत के राई में रहने वाली 60 साल की कमला देवी लंबे समय से बीमार थीं. उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. रोजाना वो बीमारी की दवा खाती थीं. लेकिन बुधवार को दवा खाते ही उनकी तबीयत बिगड़ी. परिवार वाले उन्हें प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे. बताया कि कमला देवी ने दवा की जगह कीटनाशक दवाई खा ली है. इलाज के दौरान ही कमला देवी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने तुरंत शव का पोस्टमार्टम करवाया. फिर परिजनों को शव सौंप दिया.

हरियाणा के सोनीपत का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी आज (4 जुलाई) अपनी मां कमला देवी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ. इसके लिए वह तिहाड़ जेल से दिल्ली और हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सोनीपत पहुंचा.

जठेड़ी को 6 घंटे की पैरोल मिली

काला जठेड़ी को अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक की पैरोल दी है. जठेड़ी के जेल से बाहर आने की सूचना पर सोनीपत पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. हर उस स्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां पर जठेड़ी को जाना है. जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। इनमें हत्या, फिरौती, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे मामले शामिल है. काला जठेड़ी को 30 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. उस पर दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगाया हुआ है.

12 मार्च को हुई थी जठेड़ी की शादी

काला जठेड़ी 4 महीने में दूसरी बार जेल से बाहर आया है. इससे पहले वह 12 मार्च को लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी करने के लिए जेल से बाहर आया था. तब वह सोनीपत अपने घर नहीं आ पाया. शादी की सारी रस्में दिल्ली में ही एक बैंक्वेट हॉल में हुई थीं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.