ब्रेकिंग
आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, खतरे के बीच पुलिस अलर्ट, जानें क्या है साजिश बिहार: पटना के इस्कॉन मंदिर में मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे; क्या है मामला? देवरिया में दो बदमाशों का एनकाउंटर, छात्राओं के साथ की थी छेड़खानी 7 अक्टूबर को फिर दहला इजराइल, हिजबुल्लाह के रॉकेट के आगे सिस्टम फेल पाकिस्तान में चीनी नागरिक फिर बने टारगेट, कराची में विस्फोट में 2 की मौत, हमले पर चीन ने कही ये बात AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, पार्टी भड़की Delhi Police की स्पेशल सेल ने पंजाब में मारी रेड, 10 करोड़ की कोकीन बरामद Israel-Hamas War का एक सालः इजराइल ने अपने 1200 नागरिकों के बदले हमास के 42 हजार लोग मारे; तबाह कर द... बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी जिंदादिली की ये कहानी नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा, अमित शाह सोमवार को आठ राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक

महाराष्ट्र के अमरावती जेल में धमाके, बैरक नंबर 6 और 7 के पास फेंका गया था विस्फोटक, कैदियों में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मध्यवर्ती जेल के अंदर बम धमाका हुआ है. यह घटना शनिवार की रात तकरीबन 8:30 की है. धमाके की आवाज से पूरे जेल परिसर में दहशत की स्थिति है. यह धमाका जेल के बैरक नंबर सात और छह के बीच हुआ. गनीमत रही कि इस धमाके की वजह से किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह धमाका किसी छोटे और देसी बम से किया गया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि किसने और क्यों यह धमाके किए हैं.

जेल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पुलिस दस्ता पहुंचा. बाद में खुद पुलिस कमिश्नर ने भी बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच कर घटना की पड़ताल की. उन्होंने बताया कि जेल के अंदर बैरक नंबर छह और सात के पास किसी बम या पटाखे के फटने की जोरदार आवाज आई थी. इससे जेल के अंदर भगदड़ मच गया था. हालांकि पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक कोई संदिग्ध चीज नजर नहीं आई है.

फोरेंसिक टीम भी पहुंंची

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक मौके पर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया है. यह टीमें हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही हैं. घटना स्थल से पटाखे के सैंपल उठाने के साथ ही अन्य सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल के आसपास मिले सभी तरह के फिंगरप्रिंट उठाए जा रहे हैं. इन फिंगरप्रिंट का जेल में रह रहे कैदियों के फिंगर प्रिंट से मिलान किया जाएगा.

किसी कैदी की हो सकती है हरकत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल में धमाके की हरकत जेल के अंदर रह रहे किसी कैदी की हो सकती है. पुलिस इसे किसी गैंगवार से भी जोड़ कर देख रही है. ऐसे हालात में पुलिस ने जेल में बंद विभिन्न गैंग के बदमाशों की कुंडली भी खंगाल रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बम स्क्वायड द्वारा उठाए गए सैंपल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बम को जेल में ही बनाया गया है और किसी को डराने के लिए किया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.