ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां के बाद अब पिता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पहुंचे कोर्ट, लगे हैं ये आरोप

विवादों में घिरीं आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. धमकाने के आरोप में उनकी मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने पुलिस हिरासत का आदेश दिया है. मनोरमा की गिरफ्तारी के बाद उनके पति और पूजा के पिता दिलीप खेडकर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अब कोर्ट की शरण में हैं.

गिरफ्तारी से बचने के लिए दिलीप खेडकर ने पुणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. मुलशी तालुका के धडवली गांव के किसानों को बंदूक से डराने-धमकाने के अपराध में दिलीप भी मनोरमा खेडकर के साथ आरोपी हैं. इसी आरोप में मनोरमा की गिरफ्तारी हुई है. एफआईआर में दिलीप का भी नाम है. पुणे पुलिस दिलीप खेडकर की तलाश कर रही है.

विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर सीनियर्स के केबिन पर कब्जा करने, निजी कारों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने, ओबीसी कोटे से यूपीएससी परीक्षा पास करने और विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं.

ट्रेनी आईएएस के पिता पर लगा हैं ये आरोप

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर एक सेवानिवृत्त चार्टर्ड अधिकारी हैं और उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप है. इस मामले की अहमदनगर एसीबी जांच कर रही है.

दिलीप खेडकर ने अहमदनगर लोकसभा सीट से वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार के रूप मे्ं अहमदनगर लोकसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान दायर हलफनामे में खुलासा किया था कि उनके पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति और सालाना 43 लाख रुपये की उनकी आय है. दिलीप खेडकर को भ्रष्टाचार के आरोप में पहले भी निलंबित किया गया था.

विवादों में फंसी पूजा खेडकर

इसी बीच, आरटीआई एक्टिविस्ट विजय कुम्हार ने यह मुद्दा उठाया और पूजा खेडकर पर आरोप लगाया कि पूजा खेडकर ने दुर्घटना का हवाला देते हुए 23/08/2022 को औंध सिविल अस्पताल और वाईसीएम अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए दो अलग-अलग आवेदन किए.

उन्होंने दावा किया कि ससून अस्पताल ने औंध और वाईसीएम पिंपरी चिंचवाड़, वाईसीएम में ही उनका इलाज किया गया और डॉक्टर ने 24 घंटे के अंदर उसे सर्टिफिकेट दे दिया. फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. कैसी सड़ी-गली व्यवस्था है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.