ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

BJP सांसद विनोद बिन्द का चुनाव रद्द करने की मांग, ललितेश पति त्रिपाठी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने भदोही सांसद का निर्वाचन रद्द करने की याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल की. याचिका में कहा गया है कि विनोद कुमार बिन्द ने निषाद पार्टी के विधायक रहते बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता. ये जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है. भदोही से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ललितेश पति त्रिपाठी ने बीजेपी के सांसद विनोद कुमार बिंद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. विनोद कुमार बिन्द के निर्वाचन को रद्द करने के लिए दाखिल अपनी याचिका में दो-तीन प्रमुख कारण बताया है.

उन्होंने कहा कि पहला कारण मैंने ये बताया है कि किसी अन्य दल का सदस्य रहते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह पर 78-भदोही लोकसभा से उम्मीदवार बन कर डॉ विनोद कुमार बिन्द ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के नियमों और संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन किया है.

विनोद कुमार बिन्द के खिलाफ याचिका दाखिल

 

उन्होंने कहा कि मझवा से निषाद पार्टी के विधायक रहे विनोद कुमार बिन्द ने 14 जून को यूपी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा यानी कि वो लोकसभा चुनाव लड़ते समय दो पार्टी के सदस्य थे!

ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि दूसरा कारण मैंने अपनी याचिका में बताया है कि जिस आधार पर बाकी उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हुआ. उसी आधार पर विनोद बिन्द का पर्चा कैसे स्वीकार कर लिया गया? नामांकन पत्र में विनोद बिन्द ने भी कई कॉलम खाली छोड़ रखे थे.

भदोही से सांसद निर्वाचित हुए हैं बिन्द

उन्होंने कहा किइसी आधार पर मैंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नियमों के अनुसार रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष एक चुनाव याचिका प्रस्तुत कर यह मांग की है कि 78-भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एमपी के रूप में बीजेपी सांसद डॉ का चुनाव अमान्य घोषित किया जाए.

भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीट सपा ने अपने कोटे से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल टीएमसी को दी थी. टीएमसी के नेता ललितेश पति त्रिपाठी 44072 मतों से पराजित हुए थे. बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार बिन्द पहले मंझवा से विधायक थे. वह निषाद पार्टी के टिकट पर साल 2022 के चुनाव में मीरजापुर जिले की मंझवा सीट से विधायक चुने गए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.