ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

टोटका या कुछ और… हार के बाद पिंक कोट पहनकर महाराष्ट्र में क्यों घूम रहे हैं अजित पवार?

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अजित पवार इन दिनों पिंक कोट में घूमते नजर आ रहे हैं. पवार का यह गुलाबी कोट राज्य के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. कोई इसे किस्मत बदलने के लिए की जाने वाली कोशिश बता रहा है तो कोई इसे राजनीतिक समीकरण को साधने के रूप में देख रहा है. अजित का यह पिंक कोट इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि अब से कुछ महीने बाद राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जहां सबसे ज्यादा सस्पेंस अजित पवार की पार्टी एनसीपी को लेकर ही है.

पिंक कोट पहनकर घूम रहे हैं अजित पवार

महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते विधानपरिषद के चुनाव हुए थे, उस दिन अजित पवार पहली बार पिंक कोट में नजर आए थे. इस चुनाव में अजित गुट ने चौंकाते हुए सभी दोनों सीट पर जीत हासिल कर ली. अजित इसके बाद अपने विधायकों के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गए. वहां पर भी उन्हें पिंक कोट पहने हुए ही देखा गया. हाल ही में महिलाओं के एक कार्यक्रम में भी अजित को पिंक कोट में ही देखा गया. शनिवार को स्वारगेट कार्यक्रम में भी अजित पिंक कोट पहनकर ही भाग लेने पहुंचे.

स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अजित पवार ने भविष्य की राजनीति को देखते हुए 12 पिंक कोट तैयार करवाया है. यानी आने वाले दिनों में अजित अब पिंक कोट में ही दिख सकते हैं. इतना ही नहीं, पार्टी के हर कार्यक्रम में पिंक कलर को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है.

अजित के पिंक कोट पर शरद गुट का तंज

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में अजित के गुलाबी जैकेट के चर्चा में आने के बाद शरद गुट ने तंज कसा है. शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि अजित दा पिंक कोट के जरिए पार्टी और अपनी किस्मत बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

शरद गुट के सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि दादा महाराष्ट्र का माहौल गुलाबी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोट से यह नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार भला न करो और भला न देखो के फॉर्मूले पर काम कर रही है.

पिंक कोट पहनकर क्यों घूम रहे पवार?

अजित पवार के पिंक कोट पहनकर घूमने की अब तक 3 वजहें सामने आई हैं-

1. लोकसभा चुनाव में हार के बाद से अजित पवार अपनी इमेज बदलने में जुटे हैं. इसी कड़ी में अजित ने यह नया प्रयोग किया है. कहा जा रहा है कि पहले अजित कार्यकर्ताओं से सख्ती से पेश आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

2. अजित पवार ने हाल ही में अपने चुनावी रणनीति बनाने का जिम्मा डिजाइन बॉक्स को दिया है. कंपनी पहले डीके शिवकुमार और अशोक गहलोत के लिए भी रणनीति बना चुकी है. कंपनी का दोनों जगहों पर पिंक थीम ही था. ऐसे में कहा जा रहा है कि अजित के पिंक कलर को तरजीह देने के पीछे कंपनी का ही थीम है.

3. पिंक कलर महिलाओं को जोड़ने का एक सुलभ तरीका है. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहना स्कीम की शुरुआत की है. अजित वित्त मंत्री हैं और वो इस क्रेडिट को छोड़ना नहीं चाहते हैं. सीएसडीएस के मुताबिक हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महिलाओं के 27 प्रतिशत वोट मिले, जबकि शिवसेना (शिंदे) और अजित (एनसीपी) को सिर्फ 16 प्रतिशत वोट मिले.

288 सीटों पर होने हैं विधानसभा के चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इसी साल के अंत में खत्म हो रहा है. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर तक राज्य में चुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है. पिछले साल भी इसी महीने में विधानसभा के चुनाव हुए थे. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. अजित के पास वर्तमान में 42 विधायक हैं और वे महायुति (एनडीए) गठबंधन में शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव में हार के बाद अजित को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में संघ की पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने गठबंधन में अजित को लेने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. ऐसे में कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कुछ खेल भी हो सकता है.

अजित पवार के सामने सीट शेयरिंग का मुद्दा भी चुनौती बना हुआ है. लोकसभा के रिजल्ट के बाद पवार की बार्गेनिंग पावर कम हुई है. ऐसे में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि पवार इस चुनाव में कितनी सीटों पर लड़ेंगे?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.