ब्रेकिंग
रात भर ‘किडनैप’ हुई लड़की को ढूंढती रही पुलिस, अगले दिन खुद पहुंची थाने, बोली- मैं तो प्रैंक कर रही ... आगरा की लड़की से लखनऊ में दरिंदगी, चलती कार में किया रेप, FIR दर्ज एक सड़क बनवा दो सरकार… कीचड़ में लेटकर मंदिर पहुंची महिला, सरपंच की सद्बुद्धि के लिए किया दंडवत प्रण... मणिपुर: पांच जिलों में इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध हटा, छात्रों के प्रदर्शन के चलते लगी थी रोक राजस्थान सरकार दे रही फ्री हवाई यात्रा का ऑफर… जाना-रहना और खाना, सबका खर्चा उठाएगी हरियाणा: गोपाल कांडा को मिला BJP का साथ, सिरसा से रोहतास जांगड़ा ने वापस लिया नामांकन ई-रिक्शा में चैन स्नेचिंग का आरोप, महिलाओं ने थप्पड़ मारा और बाल नोंचकर करा दिया परेड आतंकवाद को पाताल में दफन करेंगे- JK के किश्तवाड़ में बोले अमित शाह यू टर्न-रेल हादसे-आतंकी हमले-महिला सुरक्षा… NDA सरकार के 100 दिन पर कांग्रेस ने पेश किया रिपोर्ट कार... युवक ने बिहार के पूर्व CM के परिवार को बनाया बंधक, घर पर पेट्रोल छिड़का, दनादन की फायरिंग

8वें दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी सरफिरा, अक्षय कुमार को लगा तगड़ा झटका

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई फिल्म सरफिरा उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है. फिल्म की कमाई के आकड़ों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और साथ में ये संकेत भी दे गई है कि फिल्म दर्शकों का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई है. फिल्म का कलेक्शन बुरा जा रहा है. पहली बार इन 8 दिनों में ऐसा देखने को मिला है कि फिल्म 1 करोड़ का भी कलेक्शन कर पाने में पूरी तरह से असफल रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म ने बीते शुक्रवार को मात्र 40 लाख रुपये कमाए हैं और 1 करोड़ तो छोड़िए फिल्म आधा करोड़ भी नहीं कमा सकी है. ये आंकड़े निराशाजनक हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ये एक कॉमर्शियल फिल्म भी थी. एक नामी आदमी पर बनी बायोपिक फिल्म थी. इसमें अक्षय कुमार ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक कर के दी. उन्हें इस दौरान राधिका मदान का भी अच्छा साथ मिला. लेकिन इन सब के बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना खास असर नहीं तोड़ सकी. फिल्म ने कुल 8 दिनों में 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

क्या फ्लॉप होगी फिल्म?

अक्षय कुमार की ये फिल्म करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है और अभी 8 दिनों में अपने बजट का एक चौथाई भी नहीं कमा पाई है. ऐसे में बचे हुए दिन में फिल्म चाहें अच्छी कमाई भी कर दे, ये तो तय है कि ये फिल्म अब नहीं चल पाएगी और अगर 50 करोड़ भी अपने लाइफटाइम कलेक्शन में कमा ले जाती है तो ये बहुत बड़ी बात होगी. मगर ये भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं रोक पाएगा. अन्य जो फिल्में मौजूदा समय पर रिलीज हुई हैं वो भी इसका गेम बिगाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.