ब्रेकिंग
संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन? अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत

झारखंड: दोस्त के साथ गांजा खरीदने गया था, रास्ते में मिली ‘मौत’, अभिषेक मर्डर केस की कहानी

झारखंड की राजधानी रांची में 19 जुलाई की देर रात एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को अब पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है. मृतक का नाम अभिषेक कुमार सिंह है.

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू फल मंडी के समीप रात लगभग 10 बजे के करीब अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिषेक हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम मो दानिश , मो अरमान और मोहम्मद साहिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से वारदात में शामिल एक कट्टा, चाकू और 2 स्मार्टफोन बरामद हुए हैं. इसके साथ ही अपराधियों की ओर से लूट गए दो मोबाइल, पर्स और 700 रुपये भी मिले हैं.

दोस्त के साथ गांजा खरीदने गया था

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 19 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे अभिषेक अपने मित्र कुमार प्रिंस के साथ हरमू फल मंडी के पीछे हरमु नदी के किनारे गांजा खरीदने गया था.गांजा खरीदने के बाद जब अभिषेक वापस लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने दोनों को रोक लिया. इस दौरान मारपीट कर उनसे मोबाइल ,पर्स और कीमती सामान लूट लिये.

इसी दौरान अभिषेक अपराधियों से उलझ गया. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटनास्थल पर ही अभिषेक की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

जानकारी मिलते ही रांची के एसपी, डीएसपी और अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई. अभिषेक सिंह के दोस्त प्रिंस की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. इसी टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.