ब्रेकिंग
इंटरनेट और स्कूल बंद, 21 आरोपी गिरफ्तार, 30 थानों की पुलिस तैनात… संभल हिंसा के बाद अब कैसे हैं हाला... बेंगलुरु ने बनाया सबसे तूफानी बॉलिंग अटैक, 46.35 करोड़ में खरीदे कमाल गेंदबाज 40 करोड़ के बजट में बनी Abhishek Bachchan की I Want To Talk का बुरा हाल, 3 दिन में 2 करोड़ भी नहीं क... 10 सालों में ऐसे बदली भारत की इकोनॉमी, देश को मिले 8 लाख करोड़ रुपए मॉल की जगह पंहुचा देता है जेल, ये है 5 बड़ी वजह विवाह पंचमी के दिन कर लें ये उपाय, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम! बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, हिंदुओं के समर्थन में की थी रैली सुबह होती है मतली-उल्टी, मॉर्निंग सिकनेस से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ...

रतलाम में चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक, दिन में महिलाओं से छीन रहे गहने, रात में फेंक रहे पत्थर

 रतलाम: रतलाम के जावरा में एक बार फिर चड्डी-बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है। बीती रात में चड्डी-बनियान गिरोह जावरा की काटजूनगर व विद्युत कालोनी में वारदात करने पहुंच गया। लोगों के जागने पर पत्थर फेंक कर गिरोह के सदस्य भाग निकले। लोग नहीं जागते तो चोर वारदात करने में सफल हो जाते। चोरों के आने-जाने व पत्थर फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

रविवार व सोमवार की दरमियानी रात एक से दो बजे के बीच जावरा की काटजूनगर व विद्युत कालोनी के लोग घरों में सोए हुए थे। तभी चड्डी व बनियान पहने तथा मुंह पर कपड़ा बांधे तीन चोर कालोनी में पहुंचे। अपने जूते-चप्पल हाथ में लिए हुए थे। वे किसी घर को निशाना बनाने के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहे थे।

अचानक खुली युवती की नींद

रात में एक युवती की नींद खुली तो उसने खिड़की को चोरों को घूमते हुए देखा। उसने तत्काल स्वजन को जानकारी दी और आसपास के लोगों को फोन लगाकर चोरों के आने के बारे में बताया। इस पर कई घरों के लोग जागे। लोगों के जागने व कुछ लोगों के घरों से बाहर निकलने पर चोरों ने पत्थर फेंकना शुरू किया। इसके बाद चोर वहां से भाग निकले।

सीसीटीवी फुटेज में कैद

लोगों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पाया कि चड्डी-बनियान पहने तीन चोर आए थे। लोगों ने कैमरे के फुटेज लेकर पुलिस को सौंपे है। चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।

बीते दिन जावरा नगर में रविवार सुबह एक घर के बाहर से व्यक्ति बाइक चुराकर ले गया। इसके बाद लुटेरा मार्निंग वाक कर रही महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला। लूट की वारदात के आरोपित का पुलिस अभी पता नहीं लगा पाई है।

गश्त चालू करने की मांग

सोमवार सुबह कालोनी के अनेक लोग औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा पहुंचे तथा लिखित में आवेदन देकर कालोनियों में रात्रि गश्त चालू कराने की मांग की। आवेदन में कहा गया है कि महू-नीमच रोड से लगी काटजू नगर व विद्युत कालोनी में रात में चोर घुम रहे थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.