ब्रेकिंग
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

छिंदवाड़ा में आदिवासी समाज के युवक की रिहाई पर चक्का जाम खत्म, ऐसे बनी बात

दमुआ छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा के दमुआ में सिंचाई काम्प्लेक्स के तहत हिरदागढ़ में बनने वाले संगम 1 बांध का विरोध करने वाले प्रभावित आदिवासी समाज का चक्काजाम किया गया। धनपाल उर्फ धन्नू धुर्वे की रिहाई प्रकिया शुरू होते ही खत्म हो गया।

गिरफ्तारी को असंवैधानिक बता कर प्रशासन से उसे छुड़ाने की मांग कर रहे थे

लगभग दो घंटे तक दीन दयाल तिराहे पर बैठे आदिवासी समाज ने शुक्रवार को थाने में अपने साथी की रिहाई की मांग यह कहते हुए की थी कि आखिर किस अपराध में उस पर मामला बनाया गया आदिवासी समाज के लोग धन्नू धुर्वे की प्रशासन द्वारा की गई गिरफ्तारी को असंवैधानिक बता कर प्रशासन से उसे छुड़ाने की मांग कर रहे थे।

बांध निर्माण से पहले ग्राम सभा की स्वीकृति लेनी थी

समाज के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पेसा एक्ट लागू है ऐसे में बांध निर्माण से पहले ग्राम सभा की स्वीकृति लेनी थी। यह भी कहा गया कि ग्राम सभा लोकसभा विधानसभा से ऊपर है। समाज ने शनिवार भी थाने में ग्रामसभा लगा कर पुलिस प्रशासन से धन्नू धुर्वे की गिरफ्तारी की वजह पर सवाल जवाब कर रहे थे।

गैर जमानती धारा के तहत पंजीबद्ध मामले में आरोपित था

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समाज के लोगों को यह समझाने की कोशिश भी की कि वह गैर जमानती धारा के तहत पंजीबद्ध मामले में आरोपित था। इसीलिए उसकी गिरफ्तारी की गई। आदिवासी समाज और पुलिस प्रशासन के बीच सोमवार भी वैसी ही सवाल जवाब हुए जैसे शनिवार हुए थे।समाज ने अपने आंदोलन को बढ़ाते हुए चक्काजाम तक पहुंचा दिया।

जुन्नारदेव और परासिया एसडीओपी से युवक की चर्चा हुई

लगभग 3 बजे से लोग 5 बजे के आसपास तक तिराहे पर जमे रहे। इस बीच आंदोलन की अगुवाई करने वाला शिव रावण गोंड हाथों में कागज लेकर पुलिस के अधिकारियों से चर्चा करने थाने के मुख्य गेट तक आया। यहां जुन्नारदेव और परासिया एसडीओपी से उसकी चर्चा हुई ।प्रशासनिक अधिकारियों ने धन्नू धुर्वे की रिहाई के लिए प्रक्रिया संबंध बातें की । पुलिस का एक अधिकारी और समाज के कुछ लोग धन्नू धुर्वे को लाने के लिए निकले और अगुवाई करने वाला नेता समाज को लेकर गोंडवाना भवन की तरफ बढ़ गया ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.