पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, बजट के दिन आम लोगों को मिली राहत
सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल की कीमतों में कटौती की है। बजट के दिन आम लोगों को राहत की सांस मिली। आज देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए है। बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ। सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, पंजाब में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 96.70 रुपए जबकि डीजल भी 21 पैसे गिरकर 86.98 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 94.97 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
इसके अलावा, देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हुआ है।
देश के प्रमुख शहरों में Petrol-Diesel Price
-दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
-बिहार में पेट्रोल 44 पैसे घटकर 106.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 41 पैसे घटकर 93.61 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
-यूपी में पेट्रोल 12 पैसे घटकर 94.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे घटकर 87.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
-महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra) 20 पैसे घटकर 104.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra) 20 पैसे घटकर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.