ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

काली घटाएं, बारिश, दिन में अंधेरा… दिल्ली-NCR में बदला मौसम, 10 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की अल सुबह कई जगह झमाझम बारिश हुई है. गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में सुबह चार बजे से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. सुबह सुबह ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में काली घटाएं छा गई और दिन में ही अंधेरा हो गया. हालांकि नोएडा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है. इसी प्रकार गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा बाकी दिल्ली में भी कई जगह हल्की बारिश तो कहीं फुहारे पड़े हैं. इसी प्रकार गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के अलावा मध्य प्रदेश के मंडला और महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश हुई है. जबकि गोवा, मेघालय, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को ही मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव को देखते हुए दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. दरअसल दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को चटखदार धूप निकली थी. हालांकि मंगलवार की शाम को काफी उमस भी हो गई थी. इसी प्रकार रात में दस बजे से ही आसमान में घने बादल छा गए थे. गर्मी और उमस के बीच रात तो बीत गई, लेकिन सुबह चार बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया.

मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक इस मानसून सीजन के दौरान गाजियाबाद के अलावा पूर्वी दिल्ली के शहादरा और आनंद विहार इलाके में पहली बार अच्छी बारिश हुई है. इस बारिश का असर कुछ हद तक नोएडा में भी रहा. नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. हालांकि यमुना के किनारे वाले ज्यादातर हिस्से सूखे ही रहे. इसी प्रकार पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार से लेकर अक्षरधाम के इलाकों में भी बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.इसमें खासतौर पर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से लेकर मध्य प्रदेश के मंडला और महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी.

6 राज्यों में 26 जुलाई तक बारिश का अलर्ट

इन सभी इलाकों में मंगलवार की देर रात से ही बारिश हो रही है. वहीं बाकी गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हिस्सों में भी कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा, मेघालय, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के भी बड़े हिस्सों में आज तेज बारिश की सूचना है. इन सभी राज्यों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 26 जुलाई यानी शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.