ब्रेकिंग
स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार रबिया सैफी हत्याकांड की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिल्ली और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

तुम्‍हारे खिलाफ दर्ज हो रही है एफआईआर, फटाफट फोन पे पर पैसे डाल दो….झांसे में आ गया युवक

श्योपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र ढाबली गांव के रहने वाले एक युवक से साइबर ठग ने भोपाल का साइबर सेल अधिकारी बनकर 2 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए। साइबर ठग ने युवक को डर दिखाया कि उसके खिलाफ भोपाल में साइबर एफआईआर दर्ज होने जा रही है। इससे बचना है तो फटाफट फोन पे पर पैसे डाल दो और फिर युवक से अलग-अलग फोन पे नंबर पर पैसे डलवा लिए। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाबली निवासी बाबूलाल गुर्जर पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि अप्रैल 2024 में उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से एक वीडियो काॅल आया। इसमें एक लडकी बोल रही थी। तीन मिनट बात होने के बाद फोन कट गया।

एफआईआर की दी धमकी

इसके बाद 3 मई 2024 को उसके पास फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपकों को साइबर सेल अधिकारी भोपाल सुशील कुमार तिवारी बताते हुए कहा कि जिस लड़की से तुमने बात की थी, उसने हमारे यहां तुम्हारे खिलाफ साइबर केस दर्ज कराने का आवेदन दिया है। अब तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है, यदि एफआईआर से बचना है तो मेरे फोन पे पर पैसे डाल दो। तो युवक ने डर के मारे 4 हजार रुपये डाल दिए।

अलग-अलग नंबरों पर पैसे डलवाए

इसके बाद साइबर ठग इस तरह कार्रवाई का डर दिखाते हुए जून 2024 तक अलग-अलग नंबरों पर पैसे डलवाता रहा और युवक केस दर्ज होने के डर से रुपये डालता रहा। ठग ने उससे 2 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए और अब फिर पैसे डालने की बात कह रहा है। इसके बाद युवक ने यह बात परिजनों के बताई और फिर कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.