ब्रेकिंग
रात भर ‘किडनैप’ हुई लड़की को ढूंढती रही पुलिस, अगले दिन खुद पहुंची थाने, बोली- मैं तो प्रैंक कर रही ... आगरा की लड़की से लखनऊ में दरिंदगी, चलती कार में किया रेप, FIR दर्ज एक सड़क बनवा दो सरकार… कीचड़ में लेटकर मंदिर पहुंची महिला, सरपंच की सद्बुद्धि के लिए किया दंडवत प्रण... मणिपुर: पांच जिलों में इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध हटा, छात्रों के प्रदर्शन के चलते लगी थी रोक राजस्थान सरकार दे रही फ्री हवाई यात्रा का ऑफर… जाना-रहना और खाना, सबका खर्चा उठाएगी हरियाणा: गोपाल कांडा को मिला BJP का साथ, सिरसा से रोहतास जांगड़ा ने वापस लिया नामांकन ई-रिक्शा में चैन स्नेचिंग का आरोप, महिलाओं ने थप्पड़ मारा और बाल नोंचकर करा दिया परेड आतंकवाद को पाताल में दफन करेंगे- JK के किश्तवाड़ में बोले अमित शाह यू टर्न-रेल हादसे-आतंकी हमले-महिला सुरक्षा… NDA सरकार के 100 दिन पर कांग्रेस ने पेश किया रिपोर्ट कार... युवक ने बिहार के पूर्व CM के परिवार को बनाया बंधक, घर पर पेट्रोल छिड़का, दनादन की फायरिंग

Google Maps से खरीदें मेट्रो के टिकट, AI से संकरी गली-नुक्कड़ में नहीं फंसेगी आपकी गाड़ी

अक्सर आपने तजुर्बा किया होगा कि गूगल मैप्स कई बार ऐसा रास्ता दिखा देता है, जहां से गुजरना मुसीबत बन जाता है. कई बार हम संकरी गलियों में फंस जाते हैं, जहां से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है. मगर जल्द आपको इस परेशानी से निजात मिल सकती है. इस काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी आपकी मदद करेगी. गूगल मैप्स भारत के लिए AI से लैस कई नए फीचर्स जारी कर रहा है. इसका मकसद नेविगेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.

नेविगेशन के दौरान भारतीय लोग जिन दिक्कतों का सामना करते हैं, गूगल मैप्स उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए कंपनी खास तौर पर इंडियन यूजर्स के लिए नए फीचर्स जारी कर रही है. इनके जरिए रोड और फ्लाइओवर की सही जानकारी मिलेगी. इसके अलावा आपको ऐप से ही सीधे मेट्रो का टिकट बुक करने का मौका मिलेगा.

Google Maps के AI फीचर्स

गूगल मैप्ससबसे बड़ा अपडेट एआई मॉडल के तौर पर देगा. इसे खास तौर पर भारतीय सड़कों के लिहाज से डिजाइन किया गया है. यह मॉडल सैटेलाइट इमेज और स्ट्रीट व्यू डेटा का इस्तेमाल करके आपको रोड की चौड़ाई दिखाएगा. इसके अलावा यह किस तरह की सड़क है, बिल्डिंग के बीच की दूरी और पेड़, पोल-खंबे और नाले-नालियों की भी जानकारी देगा.

इससे लोगों को संकरी सड़क से बचने में मदद मिलेगी. अगर संकरी रोड के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है तो ऐप आपको चेतावनी भी देगी. एंड्रॉयड के मामले में शुरुआत में यह फीचर आठ शहरों में जारी किया जाएगा. iOS यूजर्स को भी जल्द इसका फायदा मिलेगा.

फ्लाईओवर के लिए भी अपडेट

भारत में फ्लाइओवर के लिए भी गूगल मैप्स फीचर्स को अपडेट करेगा, ताकि लोगों को सही जानकारी मिले. अभी तक गूगल फ्लाइओवर या पुल पर चढ़ने के लिए ‘take a ramp’ शब्दावली का इस्तेमाल करता है, लेकिन अपडेट के बाद ‘take the flyover’ लिखा नजर आएगा. इससे लोगों के बीच किसी तरह की कंफ्यूजन नहीं रहेगी.

मेट्रो के टिकट होंगे बुक

गूगल मैप्स सड़कों के आधिकारिक नाम दिखाने से भी परहेज करेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ज्यादातर रोड पर ऑफिशियल नाम नहीं लिखा होता है. आधिकारिक नाम न दिखाने से लोगों को सटीक और वास्तविक रास्ता दिखाने में आसानी होगी.

सरकारी सर्विसेज के साथ मिलकर गूगल मैप्स लोगों को ऐप पर ही टिकट बुक करने की सुविधाएं देगा. गूगल मैप्स ऐप से ही आप मेट्रो का टिकट बुक कर सकेंगे. यह फीचर उन करोड़ों लोगों को राहत देगा जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर काफी ज्यादा निर्भर रहते हैं. गूगल मैप्स में मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा अब कोच्चि और चेन्नई में शुरू हो गई है. ऐसा ONDC और नम्मा यात्री के जरिए किया जा रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.