ब्रेकिंग
मामा-भांजी का इश्क! प्यार में एक-दूसरे से बिछड़ने का डर, उठाया ये खौफनाक कदम मोदी-शाह-अडानी या…विधानसभा चुनाव तय करेगा किसका है महाराष्ट्र? बोले उद्धव ठाकरे सहारनपुर: एक-दो नहीं, बल्कि चार बार डसी…युवक के पीछे पड़ी नागिन, सपेरे को भी नहीं छोड़ा इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा था- ‘Sorry मॉम-डैड…’ गजब की चोरी! जीजा ने स्कूटी के लिए नहीं दिए पैसे तो, साले ने दीवार में छिपा दिए लाखों के गहने टोंक हिंसा: न बिस्तर-न कंबल… जमीन पर सोया थप्पड़बाज नरेश मीणा, जेल में कैसे गुजरी रात? 30 साल से इस गांव में अजीब बीमारी…टेढ़ा हो रहा शरीर, जानें 150 लोगों की कहानी जहरीली बनी हुई दिल्ली की हवा, 8 इलाकों में AQI 400 के पार; आज से GRAP-3 लागू टूट रहा मुस्लिम देशों का सब्र, अरब के क्रोध को अमेरिका कैसे करेगा शांत? राजस्थान: एक साल पुराना विवाद, दो तहसीलों का पेंच और वोटिंग बहिष्कार… समरावता गांव में हिंसा की असली...

फरार चल रही मुख्तार की पत्नी! UP पुलिस ने सिर पर रखा 50 हजार का इनाम, लिस्ट में 15 अपराधी शामिल

उत्तर प्रदेश में माफियाओं का आतंक खत्म करने के लिए योगी सरकार और पुलिस लगातार कोशिशों में जुटी है. इसी बीच आजमगढ़ पुलिस ने माफिया मुख्तार की मौत के बाद अब एक बड़ा कदम उठाया है. लंबे वक्त से मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी फरार चल रही है. पुलिस ने अब एक केस के मामले में आफशां समेत 15 अपराधियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी समेत 15 अपराधियों की लिस्ट बनाई गई है जिन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम जारी किया गया है. मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने में दर्ज FIR के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद अब अफशां अंसारी पर इनाम की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले पुलिस ने आफशां अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था.

क्या है मामला

डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने बताया कि दक्षिण टोला थाना के रैनी गांव में विकास कंस्ट्रक्शन फर्म के नाम पर जमीन ली गई थी. इस जमीन पर एक गोदाम का निर्माण कराया गया था. इस गोदाम को बाद में एफसीआई को किराए पर दिया गया. इस गोदाम को 5 लोगों के नाम पर लिया गया था जिसमें अफशां, मुख्तार के साले अनवर-आतिफ, रविंद्र और जाकिर के नाम शामिल थे. राजस्व विभाग ने जब जांच की तो पता चला कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने पट्टे की जमीन को गलत तरीके से अपने नाम कराया है.

2020 में राजस्व विभाग की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद दक्षिण टोला में मुख्तार की पत्नी समेत उसके सालों और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले के बाद से आफशां लगातार फरार है. 2021 में प्रशासन की ओर से कार्रवाई कर इस जमीन को कब्जा मुक्त भी कर लिया गया है. 2022 में इसी मामले को आधार बनाते हुए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की भी की गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.