ब्रेकिंग
पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण ‘मेरी जिंदगी नरक बना दी…’ गर्भवती थी रूपा, मौत से पहले सुसाइड नोट में बता गई दर्द पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी ची... कुड़मी आरक्षण की वो गूंज, जिससे झारखंड में एक साथ निपट गईं ये तीन पार्टियां मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर

ताजमहल में दो युवकों ने कब्रों पर डाला गंगाजल, वायरल वीडियो पर बवाल, दोनों अरेस्ट

आगरा में दो हिंदू युवकों ने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ा दिया. ये दावा दोनों युवकों ने किया है. शनिवार की सुबह दोनों युवक बोतल में पानी लेकर ताजमहल में घुसे. युवकों ने अंदर जाते और जल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया है. सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं. उनकी पहचान मथुरा के वीनेश और श्याम के रूप में की गई है. पुलिस की ओर से ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने जांच की बात कही है.

वायरल वीडियो में दोनों युवक ताजमहल के मुख्य मकबरे में पहुंचते हैं. जिस युवक के हाथ में पानी की बोतल है वह उसे मुख्य मकबरे के अंदर कब्र पर चढ़ाता है. कब्र पर पानी डालते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. युवक जिस पानी को कब्र पर डाल रहे हैं, वह उसे गंगाजल का दावा कर रहे हैं. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

युवकों ने किया गंगाजल चढ़ाने का दावा

हिंदू युवकों ने ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है. दोनों युवकों को पानी की बोतल के साथ पकड़ लिया गया है. एक युवक पानी की बोतल लेकर ताजमहल के मुख्य मकबरे तक पहुंच गया और तहखाने के दरवाजे पर बोतल को उड़ेल दिया. सीआईएसफ कर्मियों ने युवक को देख लिया, उसे बोतल के साथ पकड़ा है. घटना के कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गए. सीआईएसएफ द्वारा ​पकड़े गए युवक मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मथुरा से कांवड़ लेकर पहुंचे आगरा

इनके नाम वीनेश और श्याम बताए गए हैं. ये हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं. दोनों कांवड़ लेकर मथुरा से सुबह आगरा स्थित ताजमहल पहुंच गए. हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सावन के महीने में कांवड और जल चढ़ाने के लिए ताजमहल पर जा रहे हैं. पिछले दिनों महिला कांवड लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गईं थी. सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक दिया था. अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा दोनों युवकों ने अंदर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया जा रहा है. महासभा का दावा है कि तेजोमहालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.