इस मजबूरी की वजह से अचानक 2.8 किलो बढ़ गया विनेश फोगाट का वजन, चौंकाने वाला खुलासा
पेरिस ओलंपिक में भारतीय फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. विनेश फोगाट 50 किलो वर्ग महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं थी लेकिन जब सेमीफाइनल में जीत के बाद उनका वजन मापा गया तो वो तय सीमा से ज्यादा निकला. यहां चौंकाने वाली बात ये है कि विनेश का वजन पहले मुकाबले से पहले तौला गया तो वो 50 किलो से भी कम था लेकिन सेमीफाइनल में जीत के बाद ये वजन 52 किलो पार कर गया. सवाल ये है कि आखिर कैसे कुछ घंटों में विनेश फोगाट का वजन बढ़ गया? बताया जा रहा है कि विनेश का वजन एक मजबूरी की वजह से बढ़ा, आइए आपको बताते हैं कैसे.
विनेश फोगाट का वजन इस मजबूरी की वजह से बढ़ा
विनेश फोगाट का वजन जब मंगलवार सुबह तौला गया तो वो 49 किलो 900 ग्राम था. उनके अगर नॉर्मल वजन की बात की जाए तो वो लगभग 57 किलो है. खुद को पचास किलो वजन कम करने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की लेकिन इस वजन पर बरकरार रहना बेहद ही मुश्किल काम था. रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मैच के बाद बहुत ही कम खाना खाया लेकिन इसके बाद अचानक उनका वजन अचानक बढ़ गया. बताया जा रहा है कि विनेश का वजन 52.7 किलो पहुंच गया था. यहां गौर करने वाली बात ये है कि विनेश फोगाट लगातार तीन बाउट खेलने के बाद काफी कमजोरी महसूस कर रही होंगी इस वजह से उन्होंने छोटी सी मील खाई और फिर अचानक उनका वॉटर वेट बढ़ा जो कि उनके लिए आफत का सबब बन गया.
विनेश फोगाट ने बहुत कोशिश की
विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने की बहुत ज्यादा कोशिश की. पेरिस से आई खबरों के मुताबिक वो घंटों तक सौना रूम में बैठीं. उन्होंने रनिंग, स्किपिंग के अलावा साइकिलिंग भी की. यही नहीं विनेश ने अपने बाल-नाखून तक काटे, उन्होंने अपना खून तक निकलवाया लेकिन उनका वजन इसके बावजूद 50 किलो, 100 ग्राम से ज्यादा पाया गया. ओलंपिक बॉक्सिंग के नियमों के मुताबिक एक बॉक्सर को अपनी कैटेगिरी से 100 ग्राम ज्यादा वजन की ही छूट मिलती है लेकिन विनेश अपने वेट को मेंटेन नहीं रख पाईं, नतीजा ओलंपिक में वो इतिहास रचने से चूक गईं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.