ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

महाराष्ट्र में 16 अगस्त को एमवीए का महासम्मेलन, 20 को कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद, बैठक में बनी ये रणनीति

महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक के बाद महाराष्ट्र में एमवीए (महा विकास अघाड़ी) के नेताओं की भी एक बैठक हुई. इसमें शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस के नेता शामिल हुए. मुंबई में 16 अगस्त को एमवीए का महासम्मेलन होगा. वहीं, 20 अगस्त को कांग्रेस राजीव गांधी की जयंती पर चुनावी शंखनाद करेगी.

इस बैठक में चुनावी मेनिफेस्टो सहित प्रचार की संयुक्त रूप से रणनीति बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती पर मुंबई में कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई. बैठक के बाद विजय वडेट्टीवार ने कहा कि तीनों दलों ने मिलकर बैठक में एमवीए के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की.

चुनाव और सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी: विजय वडेट्टीवार

उन्होंने बताया कि मेनिफेस्टो का काम जोर शोर पर है. 16 अगस्त को मुंबई में सभी दलों के पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित होगा. 20 अगस्त को एक बड़ी रैली का आयोजन होगा. इसमें राहुल गांधी भी होंगे. साथ ही चुनाव और सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी.

राज्य के लोग अब केवल चुनाव का इंतजार कर रहे हैं

वडेट्टीवार ने ये भी बताया कि कैसे राज्य में एमवीए की सरकार आए और मौजूदा सरकार को हटाया जाए, इस पर भी बात हुई. राज्य के लोग अब केवल चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. अंबादास दानवे (शिवसेना उद्धव गुट के नेता) ने आरोप लगाया कि किसी भी प्रकार की योजना का स्वागत है लेकिन बीजेपी अल्पसंख्यकों के लिए काम नहीं करती है.

घोषणापत्र में इन मुद्दों को प्रमुखता देगी कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपने घोषणापत्र में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों और युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता देगी. घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे.

दक्षिण मुंबई के पार्टी कार्यालय में पार्टी की कोर समिति की बैठक में उन्होंने ये बात कही. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है. पटोले ने कहा कि राज्य की जनता पहले ही लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.