ब्रेकिंग
‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण

विनेश फोगाट के बाद अब नया बवाल, अंतिम पंघाल ने 2 दिन भूखा रहकर खेला मैच, पहले राउंड में हार

पेरिस ओलंपिक 2024 पहले ही भारत के लिए खराब साबित हो रहे थे, जहां कई खिलाड़ी मेडल के सबसे करीब आकर चूक रहे थे. अब रेसलिंग के नतीजों के कारण ये विवादित भी होता जा रहा है. पहले ही निशा दहिया को मैच के दौरान चोटिल कर हराने के आरोप चल रहे थे. फिर 7 अगस्त को सबसे विवादित और दिल तोड़ने वाली खबर आई, जिसमें स्टार रेसलर विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने के कारण फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. जहां विनेश के 100 ग्राम ज्यादा वजन को लेकर पहले ही काफी विवाद होने लगा था और अब अंतिम पंघाल के वजन को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. अंतिम को ओलंपिक के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.

19 साल की भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में अपना डेब्यू कर रही थी. बुधवार 7 अगस्त को उनका पहला मुकाबला था, जिसमें वो 53 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले रही थीं. अंतिम से काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और फिर सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ऐसे में अंतिम से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन हुआ उसका उल्टा. अपने पहले ही मैच में अंतिम कुछ ही मिनटों में 0-10 से हारकर बाहर हो गईं.

2 दिन तक भूखी रहीं अंतिम?

अब इस तरह से हारना चौंकाने वाला था लेकिन रेसलिंग में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है और अक्सर कई मुकाबलों में 10-0 से हार-जीत देखने को मिलती रही है. अब इस मामले में सनसनीखेज दावा किया गया है कि अंतिम पंघाल भी मैच से पहले अपना वजन 53 किलो तक बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही थीं और इसलिए मैच से पहले लगातार 2 दिन तक उन्होंने कुछ नहीं खाया. यानी पूरी तरह भूखी रहीं, ताकि वो 53 किलो का अपना वजन बनाए रख सकें.

सवालों के घेरे में सपोर्ट स्टाफ

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है जिसमें ये चौंकाने वाला किया गया है जिसने एक बार फिर भारतीय पहलवानों के साथ मौजूद सपोर्ट स्टाफ की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. इस मामले में अभी तक भारतीय ओलंपिक संघ या पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के ‘शेफ डि मिशन’ गगन नारंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में अब यही भारतीय खेल में सबसे बड़ा मुद्दा होने वाला है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.