जन्माष्टमी से पहले घर में ले आएं ये चीजें, भगवान श्रीकृष्ण की बरसेगी कृपा!
हिन्दू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण भगवान के छोटे स्वरूप लड्डू गोपाल की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इससे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जन्माष्टमी को लेकर लड्डू गोपाल के साथ मोरपंख, बांसुरी, झूला, गाय-बछड़े की मूर्ति, वैजयंती माला और माखन को घर लाने से कृष्ण की विशेष कृपा बरसती है. साथ ही घर में बरकत भी बढ़ती है. इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण से सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जन्माष्टमी से पहले इन चीजों को घर में आपका भाग्य बदल सकता है. इस बार जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.
भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख बहुत ही प्रिय है. भगवान श्री कृष्ण मुकुट में हमेशा मोर पंख लगाते थे. मोरपंख लाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. साथ ही मोर पंख अगर आप खरीदारी करके घर लाते हैं तो इससे घर में होने वाले क्लेश दूर होते हैं.
आपको ये तो याद ही होगा कि भगवान श्रीकृष्ण को माखन बचपन से ही पसंद था. श्री कृष्ण घरों से माखन चुराकर खाते थे. इसलिए उनको माखन चोर भी कहा जाता है. जन्माष्टमी के दिन अगर माखन में तुलसी डालकर भगवान श्री कृष्ण को अर्पण करते हैं तो सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
बांसुरी
जब भी आप भगवान श्री कृष्ण का चित्र देखते हैं तो उसमें बांसुरी अवश्य होती है. भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी अति प्रिय है. बांसुरी प्रेम के कारण इन्हें बंशीधर के नाम से भी जाना जाता है. जन्माष्टमी के दिन आप चांदी या लकड़ी की बांसुरी खरीद कर भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाएं. पूजा समाप्त होने के बाद उसे तिजोरी में रख दें. इससे घर की आर्थिक समस्या दूर होती है.
गाय-बछड़े की मूर्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गाय में कई देवी-देवताओं का वास होता है. अगर आप घर की बनी पहली रोटी गाय को खिलाते हैं तो सारे ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं. भगवान श्री कृष्ण को गाय से बेहद लगाव था. गाय के दूध से बना घी, मक्खन वह खाते थे. इसलिए जन्माष्टमी के दिन गाय बछड़े की मूर्ति को आप घर के मंदिर या मकान के ईस्ट कोण में रखते हैं तो सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.
झूला
श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप को हमेशा झूले में स्थापित किया जाता है, इसलिए लड्डू गोपाल को झूला अत्यंत पसंद है. जन्माष्टमी के दिन झूला खरीद कर लड्डू गोपाल को उसमें स्थापित करें. घर में सुख शांति बनी रहेगी.
वैजयंती माला
वैजयंती माला में माता लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप जन्माष्टमी के दिन वैजयंती माला की खरीदारी कर घर लाते हैं तो लक्ष्मी माता प्रसन्न होंगी. घर में आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.