औरतें, बच्चे और जानवर…, जॉन अब्राहम ने वो कह दिया, जो बड़े-बड़े सितारे नहीं कह पाए!
John Abraham इन दिनों अपनी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘वेदा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन कमाई के मामले में पिक्चर ठंडी नजर आ रही है. ‘स्त्री 2’ के सामने ‘वेदा’ का जोर नहीं चल पा रहा है. हालांकि अपनी फिल्म से परे जॉन अब्राहम अपने दिए गए एक बयान को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जॉन ने एक ऐसी बात कह दी है, जिसे कहने की हिम्मत आज तक बड़े-बड़े सितारे भी नहीं कर पाए. उनके एक बयान ने सनसनी मचा दी है.
औरतें, बच्चे और जानवर सुरक्षित नहीं – जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कहा कि, “मेरा एक ही मकसद है जिंदगी में कि मैं अपनी छोटी सी दुनिया में समाज को बदल सकूं. जानवारों को एक स्टेटस दे दूं. जानवरों की जो हालत है हिंदुस्तान में, वह बद से बदतर होती जा रही है. दुख की बात ये है कि जानवरों की सेफ्टी के लिए एक भी कानून नहीं निकला है. आप मुझसे किसी भी चीज पर बस कर सकते हैं. लेकिन इस एक चीज पर आप मुझसे बहस नहीं कर सकते. औरतें, बच्चे और जानवर भारत में सुरक्षित नहीं हैं. आप मेरे साथ डिबेट कर लीजिए. आप नहीं कर सकते.” जॉन इस बात पर भी हामी भरते हैं कि भारत पुरषों का देश है. जॉन आगे कहते हैं, “ये दुखद है और क्योंकि मैं हिंदुस्तान से प्यार करता हूं.”
देश के हालातों पर जॉन अब्राहम ने जताई चिंता
जॉन अपनी बात को पूरा करते हुए इंडिया लवर का सही मतलब भी समझाते हैं. उनका कहना है कि जो लोग कहते हैं मेरा भारत महान..इससे ये साबित नहीं होता कि आप भारत से प्यार करते हैं. आप इंडिया लवर तब हैं जब आप सोसाइटी में बदलाव लाते हैं. जॉन की बातों से साफ है कि देश में जो इस वक्त महिलाओं के साथ अलग-अलग जगह पर रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं घट रही हैं, वो उन्हें काफी दुखी कर रही हैं.
जॉन अब्राहम की फिल्म की बात करें तो, ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ के हाल एक जैसे नजर आ रहे हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आ रही हैं. ‘वेदा’ का 6 दिन में टोटल कलेक्शन 16 करोड़ हुआ है. वहीं अक्षय की ‘खेल खेल में’ ने 6 दिन के अंदर 17 करोड़ कमाए हैं. फिल्मों की हालत देखकर लग रहा है कि ये अपना बजट तक नहीं निकाल पाएंगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.