ब्रेकिंग
स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार रबिया सैफी हत्याकांड की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिल्ली और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

कोलकाता रेप मर्डर केस: किस जेल में बंद है दरिंदा, पहली रात खाने में क्या मिला?

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय कोलकाता के प्रेसीडेंसी जेल में बंद है. उसे जेल के सेल नंबर 21 में उसे रखा गया है. कोलकाता का प्रेसीडेंसी जेल काफी महत्वपूर्ण है. इसका अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी है. कई सारे फ्रीडम फाइटर इसी जेल में बंद थे. हाल के दिनों की बात करें तो कुणाल घोष भी जेल के सेल नंबर 21 में बंद थे. इसी के बगल में पार्थो चटर्जी भी बंद रहे हैं.

कल यानी शुक्रवार की रात को संजय रॉय को खाने में रोटी और मटन दिया गया था. जेल मैनुअल के मुताबिक शुक्रवार की शाम को खाने में मटन दिया जाता है. कल सियालदह कोर्ट ने कोलकाता केस के आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था. आज सीबीआई को संजय रॉय की एक दिन की रिमांड मिली. सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक दिन की रिमांड मांगी थी.

आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट

सियालदह कोर्ट ने रिमांड दे दिया है.संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है. आज उसका पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया था. संजय रॉय के साथ आरजी कर कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल समेत सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है. इसके अलावा पॉलीग्राफ टेस्ट में चार डॉक्टर और एक सिविक वॉलेंटियर भी शामिल हैं. इन सभी का आज पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है.

9 अगस्त की घटना के दिन सौरभ संजय रॉय के साथ देखा गया था. सौरभ भी एक सिविक वॉलेंटियर है और संजय रॉय का दोस्त है. घटना के बाद भी दूसरे दिन सौरभ संजय रॉय के साथ था. घटना के दिन सौरभ संजय रॉय के साथ चेलता ( वैश्यालय) गया था. सीबीआई की टीम चेतला भी जांच के लिए गई थी. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कर रही है. जांच एजेंसी संजय रॉय और संदीप घोष से पिछले 8 दिन से लगातार पूछताछ कर रही है.

कोलकाता केस पर पूरे देश में बवाल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की वारदात के बाद के कोलकाता के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है. इस घटना को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल में अभी भी हो रहे हैं. नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर का शव मिला था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.