ब्रेकिंग
मालदीव के राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ ताजमहल का किया दीदार, खूबसूरती पर की तारीफ, कही ये बात देखिए, कैसे मेट्रो की तरह सजाया गया दुर्गा पंडाल, कोलकाता की क्रिएटिविटी पर लोग रह गए हैरान रामलीला मंच के पास से हटाए जाने पर दलित दर्शक ने दी जान, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- घबराने की जरूरत नहीं, दुनिया में पर्याप्त मात्रा में कच्चा त... कांग्रेस-NCP पवार गुट की ओर से घोषित किसी भी चेहरे का समर्थन करेंगे… महाराष्ट्र में CM फेस पर बोले उ... J&K में AAP से जीतने वाले मेहराज मलिक से अरविंद केजरीवाल ने की बात, किया ये वादा भक्तों को नए पैकेट में मिलेगा बाबा महाकाल का प्रसाद, हाईकोर्ट के फैसले के बाद क्यों लिया गया ये फैसल... ‘पहचान देखकर ही लगवाएं मेहंदी…’, मेरठ में मंदिर के बाहर लगा विवादित बैनर 3 को गोली मारकर पहाड़ी पर चढ़ा, बोला- ‘मैंने नहीं किया किसी का रेप’ फिर कर ली आत्महत्या हरियाणा के रण में दुष्यंत की दुर्दशा, उचाना कलां सीट पर 2 निर्दलियों से भी रहे पीछे

हरदा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मटकुल पुल डूबने से छह घंटे बंद रहा स्टेट हाईवे

हरदा। जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर तेज वर्षा का दौर जारी है। शनिवार रात ऊपरी क्षेत्रों में हुई तेज वर्षा से जिले की अधिकांश नदियां और नाले रविवार सुबह से उफान पर आ गए। इस कारण नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर करीब छह घंटे यातायात बंद रहा।

लगी वाहनों की कतार

जिला मुख्यालय से दो किमी दूर कड़ौला गांव स्थित मटकुल नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल डूब गया। रविवार तड़के पांच बजे से हाईवे पर आवागमन रुक गया। बड़े वाहन पुल के दोनों ओर खड़े रहे। बड़े वाहनों की कतार लग गई। वहीं छोटे चार पहिया वाहन, बाइक और यात्री बसों ने करीब 12 किमी का अतिरिक्त सफर तय किया। जिन वाहन चालकों को अतिरिक्त मार्ग चालू होने की जानकारी थी. उन्होंने आवागमन किया। मटकुल पुल पर पानी कम होने के बाद सुबह करीब 11 बजे बड़े वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।

अजनाल नदी में भी बढ़ा पानी

गौरतलब है कि वर्षा के इस सीजन में पहली बार स्टेट हाईवे पर यातायात बंद हुआ है। मटकुल के अलावा शहर से सटकर बहने वाली अजनाल नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ था। हालांकि पुल से नदी का जलस्तर करीब चार फीट नीचे था। इस कारण यातायात बंद नहीं हुआ।

वैकल्पिक मार्ग से निकले वाहन

स्टेट हाईवे पर मटकुल पुल पानी में डूबने से वाहन चालक हाईवे स्थित सोया प्लांट के सामने से नीमगांव मार्ग होते हुए सामरधा गांव होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जिन वाहन चालकों को खंडवा की ओर जाना था, वह भी इसी वैकल्पिक मार्ग से गुजरे। हालांकि वैकल्पिक मार्ग पर भी सामरधा गांव के पास नाले के रपटे पर करीब डेढ़ फीट पानी था। इसके बावजूद वाहन चालक आवागमन करते रहे। वाहन चालकों को आवागमन से रोकने के लिए ग्राम पंचायत सामरधा के कोटवार की ड्यूटी लगाई गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.