ब्रेकिंग
नदी के करीब मिली एक लाश... डीएनए जांच की, तो वो निकला दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी कार्तिक पूर्णिमा पर दीपों से दमकेगा स्वर्णगिरि पर्वत, शिप्रा में भी होगा दीपदान गुटखा खा रही थी महिला, पति ने पीठ पर मारा तो गले में सुपारी अटकने से चली गई जान पिता ने दिया बेटे को गर्म तेल में हाथ डालकर समोसे तलने का हुनर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग सीएम डा. मोहन यादव ने भेड़िया को मारने वाली घायल महिला से वीडियो काल पर की बात, कहा- एयर एंबुलेंस भे... एनिमेशन नीति लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, इंदौर बन सकता है हब महिला कर्मचारी की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज इंदौर में निकली सोने, चांदी और काष्ठ से बने 108 रथों की यात्रा, दोपहर 3 बजे तक रूट रहेगा डायवर्ट मंत्रालय के पास 39 हेक्टेयर भूमि से हटाई जाएंगी नौ झुग्गी बस्तियां बैंक से लोन लेकर 2.12 लाख में खरीदी 22 हजार की चाइना मेड मशीन, आटा की जगह निकल रहा धुंआ

रेलवे के एग्जाम की तैयारी कर रहा था, लेकिन पहले ही बन बैठा ‘टीटीई’, ट्रेन में करता था टिकट चेक, फिर जो हुआ…

बिहार में पटना से दरभंगा के जोगबनी जा रही ट्रेन में यात्री सफर कर रहे थे. तभी हर ट्रेन की तरह इस ट्रेन में यात्रियों के टिकट को चेक करने के लिए ट्रेन पर एक टीटीई आया और उसने यात्रियों की टिकट को चेक करना शुरू किया. टीटीई के टिकट चेकिंग के तरीके से एक यात्री को उसपर शक हुआ और उसने टीटीई की फोटो खींच ली और रेलवे प्रशासन को भेज दिया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से उस टीटीई के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि असल में वो फर्जी टीटीई है और यात्रियों से वसूली करने के इरादे से ट्रेन पर चढ़ा था. यात्रियों की टिकट चेक करने के मामले में इस फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है.

टीटीई की फोटो खींचकर यात्री ने रेल प्रशासन समस्तीपुर को इसकी जानकारी दी थी. रेल प्रशासन की तरफ से भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई की. रेलवे प्रशासन की तरफ से जांच के लिए टाइगर स्क्वायड के धर्मेंद्र कुमार और किशोर को जांच के लिए लगाया गया. जांच मे फर्जी पाते ही नकली टीटीई को दरभंगा जंक्शन से पकड़ा गया है.

रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहा है

दरभंगा जंक्शन से गिरफ्तार टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में कई गई है. उसने पूछताछ में बताया कि वह रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहा है. उसने कहा कि वह टिकट जांच नहीं कर रहा था. जोगबनी से पटना के इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अभी हाल ही में किया गया है, इस ट्रेन में वह कई दिनों से टीटीई बनकर टिकट की जांच किया करता था. ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर जंक्शन से दरभंगा की तरफ बढ़ी तभी आरोपी ने यात्रियों की टिकट जांच करना शुरू कर दिया. हालांकि, रेल प्रशासन को इस बात की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. इस सम्बंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार इस मामले में कार्यवाई की जाएगी.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.