ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

हरियाणा चुनाव: INLD ने घोषित की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पूर्व सीएम ओपी चौटाला के पोते को भी मिला टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां लगातार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी बीच इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो ने भी अपने सात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बहागुरगढ़ से शीला राठी को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. ये पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की पत्नी हैं. कुछ दिन पहले ही नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई थी. इससे पहने वाली लिस्ट में पार्टी ने 7 ही उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

इस लिस्ट में ओम प्रकाश चौटाले के पोते का भी नाम शामिल है. अर्जुन सिंह चौटाला को पार्टी ने रानिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. वहीं कलायत विधानसभा से रामपाल माजरा, लाडवा विधानसभा से शेर सिंह बड़शामी, नारनोंद विधानसभा से उमेद लोहान को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही पार्टी ने बहादुरगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी को भी उम्मीदवार बनाया है. पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई थी. तब से ही माना जा रहा था कि उनके परिवार में किसी को टिकट मिल सकती है.

अभय चौटाला ने कराई उमेद लोहान की वापसी

हथीन विधानसभा से तैयब हुसैन भीमसीका को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कालांवाली विधानसभा से मास्टर गुरतेज सिंह सुखचैन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी ने नारनौंद सीट से उमेद लोहान को टिकट दिया है. ये वही उमेद लोहान है जो पार्टी में टूट के बाद दुषयंत चौटाला वाली जेजेपी में चले गए थे. इसके बाद उन्होंने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा और फिर अभय चौटाला के कहने बाद वापस इनेलो में घर वापसी कर ली.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.