ब्रेकिंग
मणिपुर में NPP के समर्थन वापसी से बीरेन सरकार पर संकट! क्या है विधानसभा में नंबर गेम? नाम अर्जुन, 8 साल से हर लड़ाई जीता… सोनपुर मेले में पहुंचा यह पहाड़ी भेड़ केरल: एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता… कार ड्राइवर पर लगा ढाई लाख का जुर्माना, लाइसेंस भी रद्द बिहार: सोनपुर मेला में आया सबसे ऊंचा घोड़ा, कितनी है इसकी हाइट? लखनऊ: गामा रेडिएशन से सुरक्षित रहेगा अनाज और फल, कृषि मंत्री बोले- यह प्लांट गौरव की बात मथुरा: 24 घंटे में दो गोलीकांड, एक हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस रेस्टोरेंट में खाना खाया फिर नहीं दिए पैसे, मांगने पर लड़के बुलाए और मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा छत्तीसगढ़: स्कूलों के पास तंबाकू बेचने वालों की खैर नहीं, सरकार को हाईकोर्ट से मिला नोटिस महाराष्ट्र: स्वागत माला में लगी थी आतिशबाजी, पहनते ही निकली चिंगारी, जल गए नेताजी के बाल झारखंड: सोरेन रचेंगे इतिहास या कायम रहेगी परंपरा? दूसरे चरण में कांग्रेस का प्रदर्शन करेगा तय

UP: मथुरा में गिरा मकान…मलबे में दबा परिवार, 1 बच्चे की मौत; 4 जख्मी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा हादसा हो गया. यहां गोविंद नगर की नई बस्ती में एक मकान भरभराकर गिर गया. मकान में सो रहा परिवार मलबे में दब गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने मलबा हटाया

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मोहल्ले के लोग खुद मलबा हटाने लगे. मलबे से पांच घायलों को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने से पहले ही एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, 4 अभी अस्पताल में भर्ती हैं. मकान मालिक का नाम जफ़र बताया जा रहा है.

पुलिस की एक टीम पहुंची

रात दो बजे से लेकर सुबह तक घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा. प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही. लोगों की मांग की है कि इस हादसे को लेकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए. हादसे के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है. पीड़ित परिवार के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद घायलों से भी घटना की जानकारी ली जाएगी.

जर्जर था मकान

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान सालों पुराना था. वह जर्जर हो चुका था. मकान के दीवार ईंटों से बने थे, जिनकी जुड़ाई मिट्टी से हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि बारिश की वजह से मकान और कमजोर हो गया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.