ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

यू टर्न-रेल हादसे-आतंकी हमले-महिला सुरक्षा… NDA सरकार के 100 दिन पर कांग्रेस ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर कांग्रस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं, यह 100 दिन देश की अर्थव्यवस्था पर, इस देश के युवाओं पर, महिलाओं पर, इस देश की रेलवे पर , भ्रष्टाचार के खिलाफ मार पर बहुत भारी पड़े हैं. उन्होंने कहा, इन 100 दिनों ने यह साबित कर दिया है कि बीजेपी के पास किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं हैं, कोई विजन नहीं हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम चुनाव प्रसार के दौरान अपनी सरकार के 100 दिन के प्लान का जो जिक्र करते थे, उनके सामने विफलताओं का एक पुलिंदा खड़ा है. साथ ही उन्होंने पूछा कि हमारा सवाल है कि उनका प्लान क्या है? उन्होंने बीजेपी को रिपोर्ट कार्ड थमाते हुए कहा, रेल ध्वस्त है, इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त है, महिला सुरक्षित नहीं हैं, बेरोजगारी चरम छू रही है.

कांग्रेस ने बीजेपी को थमाया रिपोर्ट कार्ड

यू-टर्न

कांग्रेस ने बीजेपी को रिपोर्ट कार्ड थमाया, कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी को यू-टर्न सरकार कहा और कहा कि देश की जनता ने इन्हें यू-टर्न लेने पर मजबूर किया है. बीजेपी ने लेटरल ऐंट्री पर यू-टर्न किया, वक्फ बोर्ड बिल पर यू-टर्न किया, एनपीएस से भी यूपीएस पर यू टर्न किया.

रेल बर्बादी

कांग्रेस ने कहा, भारतीय रेल की इन 100 दिनों में बर्बादी हुई है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, इन 100 दिनों में 38 बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिसमें 21 लोगों की मौत हुई हैं. एक दिन नहीं बीतता जब रेल पटरी से ना उतरी हो.

इंफ्रास्ट्रक्चर

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, पीएम ने जिन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जबलपुर, राजकोट, दिल्ली वो एक बारिश नहीं झेल पाए, ताश के पत्तों की तरह वो गिर रहे थे. इस देश का जो नया संसद बना है वो टपक रहा था और बाल्टी में पानी भरा जा रहा था. अटल सेतु में दरारें आ गई, छत्रपति शिवाजी महाराज की मुर्ती 8 महीने में टूट कर गिर गई. बड़े-बड़े पुल गिर गए.

आतंकी हमले

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, जम्मू-कश्मीर में पिछले 100 दिनों में 26 आतंकी हमले हुए हैं, जिसमें हमारे 21 सैनिक शहीद हुए हैं और करीब 30 सैनिक घायल हुए हैं, 15 नागरिको की मौत हुई हैं. अब कश्मीर से ज़्यादा आतंकी हमले जम्मू में हो रहे हैं.

महिला सुरक्षा

कांग्रेस ने कहा, 100 दिनों में महिलाओं के खिलाफ 104 जघन्य अपराध हुए. 100 दिनों में 157 पीड़िताएं सामने आई हैं.

पेपर लीक

कांग्रेस ने कहा, इन 100 दिनों में लगातार पेपर लीक हुए हैं, नीट पेपर लीक हुआ, नीट पीजी का एग्जाम रद्द किया गया, यूजी नेट का पेपर लीक हुआ इसीलिए आपने यूजी नेट का पेपर रद्द किया. JOINT CSIR का पेपर लीक हुआ.

अर्थव्यवस्था

कांग्रेस प्रवक्ता ने अर्थव्यवस्था को लेकर कहा, एफडीआई गिर रहा है, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और महंगाई बढ़ती जा रही है. रुपया डॉलर के मुकाबले आपको 58 पर मिला था आपने उसे 84 पर पंहुचा दिया, 100 दिन पहले 82 पर था आपने इतनी कोशिश की लेकिन 84 पर पहुंचने से रोक नहीं पाए. टोल टैक्स 15% बढ़ा, CNG के दाम बढे़.

सेबी और अडानी

कांग्रेस प्रवक्ता ने सेबी को लेकर कहा, सेबी चीफ ने कैसे अपने पद और प्रभाव का दुरूपयोग किया. अडानी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.

लद्दाख और मणिपुर

आपके वहां के पूर्व सांसद और कॉउन्सिलर, चरवाहों ने लगातार वहां घुसपैठ के मुद्दे को उठाया लेकिन आपने कुछ नहीं किया. 16 महीने से इस देश का एक राज्य जल रहा है, लेकिन पीएम वहां गए तक नहीं.

बीजेपी से पूछे सवाल

  1. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी से कई सवाल भी पूछे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, बीजेपी का 5 साल का कोई विजन है?
  2. पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने के लिए आप क्या कर रहे हैं?
  3. सेबी और अडानी पर कब बोलेंगे?
  4. भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, अर्थव्यवस्था पर कब बोलेंगे?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.