ब्रेकिंग
पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी फेरी लगाने गया था, घर लौटी लाश… संभल हिंसा दे गई न भूलने वाला जख्म इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट में गुणावद तक अर्थवर्क पूरा, आधे हिस्से में बिछाया गया ट्रैक पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, बहोड़ापुर में चोरी का राजफाश, पुराना नौकर निकला सरगना

‘5 लाख दो सेना का ऑफर लेटर लो’… खुद चाहता था नौकरी, दलालों के चक्कर में बन गया ठग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ठगने वाले एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ और आर्मी इटेलिजेंस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम अरविंद राणा है. बदायूं जिले का रहने वाला अरविंद राणा खुद भी मचेंट नेवी में था और सफाईकर्मीं की पद पर नौकरी करता था. जहाज के पलटने के डर से अरविंद राणा ने नौकरी छोड़ दी थी. अरविंद खुद के लिए सेना में नौकरी की तलाश करने लगा, जब नौकरी नहीं मिली तो बेरोजगारों को सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने का काम शुरू कर दिया. एसटीएफ ने आरोपी को मेरठ के मिलिट्री अस्पताल के पास से गुरुवार को अरेस्ट किया है.

मेरठ में अरविंद राणा नाम के शख्स को एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अरविंद सेना में नौकरी की तलाश करने वाले बेरोजगार युवाओं से नौकरी लगवाने का नाम पर रुपयों की ठगी करता था. वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी अरविंद राणा के पास से फर्जीं आधार कार्ड, मिलिट्री कार्ड, ज्वाइनिंग लेटर सहित तमाम कागजात बरामद हुए हैं जो सबूत के तौर पर एसटीएफ ने जमा कर लिए हैं. आरोपी के खिलाफ मेरठ के सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को उनको सूचना मिली थी कि कैंट क्षेत्र स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में अरविंद राणा अपना फर्जी तरीके से मेडिकल बनवाने आ रहा है. वहीं एसटीएफ की टीम ने फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के दौरान ही उसको गिरफ्तार करने की प्लानिंग की थी. अरविंद की तलाश में दबिश दी गई तो आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

सेना में नौकरी की तलाश और बन गया ठग

उन्होंने आगे बताया कि नौकरी छोड़ने के बाद अरविंद अपने लिए सेना में नौकरी की तलाश में था. अरविंद राणा की मुलाकात मर्चेंट नेवी में ही काम करने वाले सौरम से हुई, जो बिजनौर का रहने वाला है. सौरभ ने अरविंद को हापुड़ के योगेश गौतम से मिलने को कहा था. सौरभ ने बताया की योगेश कहीं और नौकरी लगवा देगा. कुछ दिन बाद अरविंद ने योगेश गौतम से मोबाइल पर बात की और उसे मिलने के लिया हापुड़ गया जहां पर योगेश ने उसकी दोस्ती बागपत के अजय उर्फ गुरुजी, बिटू उर्फ पहलवान और विष्णु उर्फ बलराम से कराई.

5 लाख रुपए में नौकरी लगवाने का दावा

अरविंद जब अजय से मिला और उससे अपनी नौकरी लगवाने के लिया कहा तो अजय ने उससे कहा कि अब तुम सेना में नौकरी नहीं कर सकते हो क्योंकि तुम ओवरएज हो चुके हो. अरविंद ने बताया कि अजय ने ही उसे ऑफर दिया कि उनके साथ सिंडिकेट में शामिल हो जाए. अजय ने अरविंद को बताया कि हर कैंडिडेट से 4 से 5 लाख रुपए लेते हैं और नौकरी लगवा देते हैं. तुम मेरे को ऐसे लोग ला कर दो हम नौकरी लगवा देंगे और पैसे आपस में बांट लेंगे. अरविंद लालच में आ कर उनसे जुड़ गया. पकड़े जाने तक इस पूरे सिंडिकेट ने 40 लोगों को ठगा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.