ब्रेकिंग
Israel-Hamas War का एक सालः इजराइल ने अपने 1200 नागरिकों के बदले हमास के 42 हजार लोग मारे; तबाह कर द... बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी जिंदादिली की ये कहानी नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा, अमित शाह सोमवार को आठ राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक UP में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के बाद INDIA ब्लॉक की अग्निपरीक्षा महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर छिड़ा धर्मयुद्ध, जानिए क्या है विवाद सेफ्टी टैंक बना रहे थे 5 मजदूर, जहरीली गैस की चपेट में आए… एक की मौत लव जिहाद करोगे तो दुकानें जला देंगे… रैली में ये क्या बोल गए बीजेपी के नेताजी? दिल्ली: बस मार्शल मुद्दे पर AAP और BJP में तकरार, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दर्ज कराई लिखित शिकायत 11वीं के छात्र ने श्री राम पर डाली पोस्ट, दबंगों ने करवाई डिलीट… जबरन माफी मंगवाई AIIMS के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम, प्रदर्शन और आगजनी… बंगाल में रेप केस पर फिर घिरीं ममता बनर्जी

केरलः फिल्मी स्टाइल में डकैती, नेशनल हाइवे पर कार का पीछा कर लूटा 2.5 किलो सोना

अपराधी चोरी-डकैती के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. दक्षिण भारत के केरल में फिल्मी स्टाइल में एक डकैती हुई जिसमें डकैत नेशनल हाइवे पर योजनाबद्ध तरीके से कार का पीछा करते हैं और जब संकरा रास्ता आता है तो उससे पहले ही अपनी गाड़ी खड़ी कर उसे रुकने के लिए मजबूर कर देते हैं. फिर बीच हाइवे पर ही 2.5 किलो सोना लूट लेते हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

केरल के त्रिशूर जिले में पेची इलाके के पास एक नेशनल हाइवे पर हुई डकैती का डैशकैम वीडियो वायरल हुआ है. घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि 12 लोगों के एक गैंग ने काफी देर तक एक कार का पीछा किया और फिर उस कार के आगे जाकर रुकते हुए 2 लोगों को अगवा कर लिया. उन लोगों के पास मौजूद 2.5 किलो सोने के जेवर भी ले गए. इस जेवर की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

संकरे रास्ते के पास रोकी गई गाड़ी

लूटपाट की यह घटना तब हुई, जब ​​हाइवे पर एक फ्लाईओवर के बगल में निर्माण कार्य की वजह से रास्ता बेहद संकरा था, इस बीच आगे चल रही कम से कम तीन कारों ने उस लक्षित गाड़ी को रोक दिया. एसयूवी में 2 लोग सवार थे और उसे उसे तीनों कारों ने घेर लिया. इस वजह से हाइवे पर चल रही अन्य गाड़ियां भी रूक गईं.

इस बीच उन तीनों कारों से कई लोग बाहर निकले और दोनों व्यक्तियों का अपहरण कर लिया. उनके पास मौजूद 2.5 किलो का सोना लेकर चलते बने. संकरा रास्ता होने की वजह से आसपास में भी कई अन्य गाड़ियां लग गईं जिससे रास्ता बाधित हो गया. पूरी घटना का वीडियो एक कार में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

लूटपाट के अलावा मारपीट भी की

घटना के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पुलिस ने कहा कि लूटपाट से जुड़ी इस घटना को लेकर बुधवार को एक शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई. दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह घटना 25 सितंबर को हुई थी. लूटपाट के बाद दो लोगों (अरुण सनी और रोजी थॉमस) को गैंग के लोगों ने अपहरण कर लिया गया.

एफआईआर में दर्ज शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि डकैतों ने उन्हें पीटा और उनके पास मौजूद 1.84 करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी लूट ली. हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.