पटना, दरभंगा, बरौनी समेत बिहार के कई शहरों तक जाने की टेंशन खत्म, दिल्ली से चलेंगी ये फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेनें
दीपावली, दशहरा और छठ आदि त्योहारों पर लोग दूर शहरों से अपने गांव और परिवार के पास जाना चाहते हैं. अपनों के साथ त्योहार मनाने के इंतजार ने दो महीने पहले से ही ट्रेनों को टिकट्स फुल कर दिए. अब इनमें जो लोग टिकट बुकिंग में पीछे रह गए उनके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से दिल्ली से बिहार कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. त्योहारों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
ये स्पेशल ट्रेनें आनंदपुर टर्मिनल से बरौनी के बीच चलाई जाएंगी. साथ ही हजरत निजामुद्दीन से पटना के बीच भी ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. फेस्टिव सीजन के बीच चलाई जाने वाली दोनों ट्रेनों से लोगों को थोड़ी राहत हो सकती है. इससे लोग को उनके शहरों तक जाने के लिए टिकट और सीट मिल सकती है. सरहिंद से सहरसा के लिए भी विशेष ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई है.
टिकट नहीं हो पाए कन्फर्म
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि फेस्टिवल सीजन नजदीक होने के कारण काफी यात्रियों ने अपने टिकट को बुक तो किया लेकिन उसकी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाई. ऐसे में वेटिंग के जरिए उन्हें ट्रेन में सफर करने में काफी समस्या उठानी पड़ती है. कन्फर्म टिकट के पैसे देने के बावजूद भी टिकट कन्फर्म नहीं होती है, इसलिए रेलवे की तरफ से फेस्टिव सीजन में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का फैसला लिया गया है.
कबसे कब तक चलाई जाएगे ये स्पेशल ट्रेन?
फेस्टिव स्पेशल ट्रेन आनंद विहार और बरौनी के बीच चलाई जाएगी, ये ट्रेन हर हफ्ते रविवार के दिन चलाई जाएगी. फेस्टिवल स्पेशल ये ट्रेनें 6 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच लाई जाएंगी. वहीं हजरत निजामुद्दीन-पटना स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. रेवले की तरफ से दिल्ली और बिहार के बीच चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेन से भीड़ से थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.