विकसित भारत देखने के लिए 2047 तक जिंदा रहना… आखिर अमित शाह ने खरगे को क्यों दिया ऐसा जवाब?
जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विवाद खड़ा कर देने वाला बयान दिया, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बेवहज अपने स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घसीटा है.
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने के बाद ही मरेंगे.’
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे लगातार उनके बारे में ऐसा सोच रहे हैं. खरगे के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें. वे कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें.’
जल्दी मरने वाला नहीं हूं- खरगे
बीते दिन मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जरूर लड़ेंगे, इसके लिए चाहे जो भी हो. मैं जम्मू-कश्मीर को ऐसा छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं 83वीं साल में चल रहा हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं, जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा. आपकी बात सुनूंगा और आपके लिए लडूंगा.
उन्होंने कहा कि मोदी जी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं. असलियत ये है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया जिसके लिए खुद मोदी जिम्मेदार हैं. अभी बेरोजगारी के आंकड़े आए हैं. 45 सालों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी की देन है. मोदी-शाह की सोच में रोजगार देना नहीं, सिर्फ भाषण देना, फोटो खिंचाना और फीता काटना है.
मोदी ने जम्मू कश्मीर आकर कितना झूठ बोला- खरगे
खरगे ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकारी विभागों में 65 फीसदी पद खालली हैं. यहां की नौकरियां बाहरी लोगों को कॉन्ट्रेक्ट और डेली वेजेज दी जा रही हैं. एम्स जम्मू में भी जम्मू के लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं, ये जानकारी मुझे मिली है. मोदी ने जम्मू कश्मीर आकर कितना झूठ बोला, आपने सुना होगा. कांग्रेस को कितनी गालियां दीं, कैसी भाषा बोली. ये इनकी घबराहट दिखती है क्योंकि उनको हार साफ दिख रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.