ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

विनायक चतुर्थी के दिन इस संयोग में करें गणपति की पूजा, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद!

हिन्दू धर्म में आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन पूरे भक्तिभाव से भगवान गणपति की पूजा की जाती है. इस शुभ अवसर पर मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की भी पूजा की जाती है. इसके साथ ही भगवान गणेश की भी उपासना की जाती है. भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है. वैसे तो हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. इस शुभ तिथि पर विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. विनायक चतुर्थी पर गणपति बप्पा की पूजा करने से शुभ कार्य पूरे होते हैं और इस व्रत को करने से आय, सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसके अलावा, जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर होते हैं.

Vinayak Chaturthi Shubh Muhurat : विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 06 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी. 07 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन चन्द्रास्त शाम 07 बजकर 53 मिनट पर होगा. साधक 06 अक्टूबर को विनायक चतुर्थी का व्रत रख सकते हैं.

  • सूर्योदय सुबह 06 बजकर 17 मिनट पर होगा.
  • सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 01 मिनट पर होगा.
  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04 बजकर 39 मिनट से 05 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.
  • विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 06 मिनट से 02 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
  • गोधूलि मुहूर्त: शाम 06 बजकर 01 मिनट से 06 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.
  • निशिता मुहूर्त: रात 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

Vinayak Chaturthi Shubh Yog : विनायक चतुर्थी शुभ योग

इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर दुर्लभ प्रीति योग का निर्माण हो रहा है. इस योग का संयोग पूरे रात रहेगा. इसके साथ ही रवि योग का भी संयोग बन रहा है. रात के समय भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है. इन योग में गणपति बप्पा की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों का छुटकारा मिलेगा और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

Vinayak Chaturth Puja Vidhi : विनायक चतुर्थी पूजा विधि

  1. विनायक चतुर्थी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर साफ कपड़े पहनें और पूजा की तैयारी करें.
  2. घर में किसी साफ स्थान पर एक चौकी पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें और व्रत का संकल्प लें.
  3. भगवान गणेश को रोली,चंदन, अक्षत, फूल, सिंदूर और दूर्वी अर्पित करें.
  4. पूजा के दौरान गणपति को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं.
  5. विनायक चतुर्थी के दिन ऊँ गं गणपते नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और गणेशजी की विधिवत पूजा करें.
  6. गणपति बप्पा को शमी का पत्ता अर्पित करने से सभी दुख और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
  7. धन से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन गणेशजी के समक्ष चौमुखी दीया जलाएं.
  8. भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें. इससे लोगों को कर्ज से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है.

Vinayak Chaturth Inportance : विनायक चतुर्थी का महत्व

विनायक चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित है, जो बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है और उनकी मूर्ति की स्थापना की जाती है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. माना जाता है कि उनकी पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं और जीवन में सफलता मिलती है. यह पर्व किसी भी नए काम की शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है. भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है और घर में समृद्धि और सुख-शांति बनी रहती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.