दिल्ली में बस मार्शलों का प्रदर्शन, चंदगीराम अखाड़े पहुंचे AAP नेता, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
दिल्ली में 10 हजार बस मार्शलों की बहाली को लेकर एक बार फिर रार छिड़ गई है. सैकड़ों बस मार्शल बहाली की मांग को लेकर चंदगीराम अखाड़े में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी सरकार इनके साथ खड़ी है. मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ ही 8 से 10 विधायक बस मार्शलों के धरने में चंदगीराम अखाड़े पहुंचे हैं. विधायकों और मंत्री सौरभ ने चिट्ठी लिखकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा है.
दिल्ली विधानसभा में 3 अक्टूबर को एलजी से मिलने का प्रस्ताव पास किया गया था. गुरुवार को बस मार्शल का प्रदर्शन तेज हो गया. मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर मार्शल आरती और देश भक्ति के गीत गा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने अखाड़े पर सुरक्षाबलों की तैनाती की है. स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई है. अगर थोड़ी देर में बस मार्शल नहीं हटे तो पुलिस एक्शन ले सकती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.