ब्रेकिंग
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण ‘मेरी जिंदगी नरक बना दी…’ गर्भवती थी रूपा, मौत से पहले सुसाइड नोट में बता गई दर्द पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी ची... कुड़मी आरक्षण की वो गूंज, जिससे झारखंड में एक साथ निपट गईं ये तीन पार्टियां मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह

कांग्रेस-NCP पवार गुट की ओर से घोषित किसी भी चेहरे का समर्थन करेंगे… महाराष्ट्र में CM फेस पर बोले उद्धव ठाकरे

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के बीच महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. हरियाणा में कांग्रेस की हार के बीज यूबीटी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि महाराष्ट्र को बचाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट की ओर से मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किसी भी चेहरे का समर्थन करेगी.

महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले उद्धव ठाकरे के इस बयान को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. इसलिए क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस अकेले जरूर मैदान में उतरी थी, लेकिन सीएम फेस के को लेकर कई नेताओं के नाम चर्चा में थे. एक तरह भूपेंद्र हुड्डा सीएम फेस को लेकर लगातार बैटिंग कर रहे थे तो दूसरी ओर कुमारी सैलजा थीं.

चुनाव प्रचार के बीच में ही ये दोनों नेता सीएम फेस को लेकर आमने-सामने आ गए थे. माना जा रहा है कि कांग्रेस के इन दो नेताओं की लड़ाई का बीजेपी ने पूरा फायदा उठाया और ओबीसी समुदाय के वोटरों में सेंध लगाने में सफल रही. हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गिनती बड़े जाट नेताओं में होती है तो दूसरी ओर कुमारी सैलजा प्रमुख दलित नेताओं में से एक हैं.

महाराष्ट्र की सियासी स्थिति हरियाणा से अलग जरूर है, लेकिन सीएम फेस को लेकर वहां भी खींचतान चल रही है. इसके पीछे वजह है तीन दलों का एक साथ रहना. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस-एनसीपी शरद चंद पवार के और उद्धव गुट की शिवसेना है. माना जा रहा है तीनों ही दल सीएम फेस के लेकर सियासी समीकरण सेट करने में जुटे हैं.

अधिकत सीटों पर बन चुकी है बात

एक दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले कहा था कि एमवीए के बीच 180-190 सीटों पर सामंजस्य बन गया है. दशहरे के बाद कुछ सीटों पर उम्मीदवारे के नाम का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की बयार चल रही है. बीजेपी बांटने की राजनीति कर रही है.

मुंबई में दो दिन हुई एमवीए नेताओं की बैठक

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से करीब 180-90 सीटों पर तीनोंपार्टियों में सहमति बन पाई है जबकि 100 सीटों पर बात अटकी हुई है. सीटों को लेकर पिछले दो दिनों तक मुंबई में एमवीए के नेताओं की बैठक भी हुई थी. बैठक के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आज की बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है. दशहरे के बाद सीट बंटवारे को लेकर कुछ सीटों का ऐलान किया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.