ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

खरगोन में मिर्च के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बेड़िया और बिस्टान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश कर मौके से बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे बरामद किए हैं,जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश करते हुए खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया की पुलिस द्वारा निरंतर शराब माफिया और गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बेडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम पिपरीखेडी के अनील भिलाला तथा ग्राम बाल्या के पठान भिलाला दोनों के द्वारा अपने-अपने खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर बेड़िया पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 1026 गांजे के पौधे जिनका कुल वजन 332 किलोग्राम जब्त किया।

वहीं दूसरी कार्रवाई बिस्टान पुलिस के द्वारा की गई। यहां पुलिस ने ग्राम आवली माणकचंद पाटील के खेत से 90 गांजे के पौधे जब्त किए जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा जब्त करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानों की पुलिस को पांच-पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.