ब्रेकिंग
महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, OBC में शामिल होंगी 15 जातियां ‘टेनी’ के बेटे का वकील, पत्नी BJP से लड़ चुकी चुनाव… कौन है अवधेश सिंह जिसने विधायक को जड़ा थप्पड़? सीओ जिया-उल-हक हत्याकांड के 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा, राजा भैया को मिल चुकी है क्लीनचिट प्रभास आने वाले सालों में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तबाही, उनकी 5 बड़ी फिल्मों का वर्किंग शेड्यूल आ गया नीतीश रेड्डी ने ऐसे लिया बांग्लादेश से ‘बदला’, 7 छक्कों के दम पर जड़ दिए 74 रन लगातार दूसरे दिन दिल्ली में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट कौन हैं AI गॉडफादर ज्योफ्री हिन्टन, किस खोज के लिए मिला है नोबेल प्राइज? अनोखा मंदिर, यहां प्रसाद में भक्तों को मिलता है सोना -चांदी इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति बाइडेन-हैरिस से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई ... करवा चौथ पर तैयार होने में ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये गलतियां

खरगोन में मिर्च के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बेड़िया और बिस्टान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश कर मौके से बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे बरामद किए हैं,जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश करते हुए खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया की पुलिस द्वारा निरंतर शराब माफिया और गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बेडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम पिपरीखेडी के अनील भिलाला तथा ग्राम बाल्या के पठान भिलाला दोनों के द्वारा अपने-अपने खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर बेड़िया पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 1026 गांजे के पौधे जिनका कुल वजन 332 किलोग्राम जब्त किया।

वहीं दूसरी कार्रवाई बिस्टान पुलिस के द्वारा की गई। यहां पुलिस ने ग्राम आवली माणकचंद पाटील के खेत से 90 गांजे के पौधे जब्त किए जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा जब्त करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानों की पुलिस को पांच-पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.