ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले क्या बहराइच के आरोपियों का घर गिराया जा सकता है? भारत ने लेबनान की मदद में बढ़ाया हाथ, भेजी जा रही 33 टन मेडिकल सामग्री 3 दिवसीय दौरे पर UAE जाएंगे महानआर्यमन सिंधिया, इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर की करेंगे अध्यक्षता चिता नहीं, खोदते हैं गड्ढा, फिर उसी पर करते हैं स्नान… ऐसे होता है बिश्नोई समाज में शवों का अंतिम सं... न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI? पुलिस की स्पेशल यूनिट, फास्ट ट्रैक कोर्ट… बाल विवाह रोकने के लिए SC ने जारी की गाइडलाइन महाकाल मंदिर में VIP नियमों का उल्लघंन, CM शिंदे के बेटे ने किया गर्भगृह में प्रवेश स्कूल जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश, चलती बाइक से कूद गईं छात्राएं कृषि मंत्री कंसाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले - प्रदेश में नहीं है खाद की कमी,आवश्यक मात्रा में कराया... क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....

महाराष्ट्र के बड़े बिल्डर मंगेश गायकर को मारी गई गोली, ऑफिस में फायरिंग; बेटा भी घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बड़ी वारदात हुई है. ठाणे के कल्याण इलाके में गुरुवार को मशहूर बिल्डर और मंगेश श्री ग्रुप के मालिक मंगेश गायकर को गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि मंगेश गायकर को गोली उनके ऑफिस में मारी गई. गोलीबारी में उनका बेटा भी घायल हुआ है. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि गोली मंगेश गायकर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली. अब किसी ने उनकी ही रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग की या खुद उनके हाथ से गोली चल गई, पुलिस इस पर जांच कर रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मंगेश गायकर ने अपने नाम एक लाइसेंसी रिवॉल्वर ली थी. इसी रिवॉल्वर से गोली चली. पहले गोली मंगेश को लगी, फिर उनके बेटे को लगी. दोनों को घायल अवस्था में आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मंगेश गायकर के स्टाफ के लोगों ने क्या बताया?

पुलिस को मंगेश गायकर के स्टाफ के लोगों ने बताया कि गुरुवार को मंगेश अपने बिजनेस पार्टनर के साथ ऑफिस में बैठे हुए थे. साथ में मंगेश का बेटा भी था. वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गोली उनके हाथ से होते हुए निकल गई और बाद में उनके बेटे को जा लगी. इस घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

जांच-पड़ताल में जुटी ठाणे पुलिस

सूचना के बाद पहले तो पुलिस मौके पर मंगेश के ऑफिस पहुंची. वहां पूछताछ के बाद पुलिस सीधे मीरा अस्पताल गई. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि मंगेश गायकर को गोली कैसे लगी? क्या सच में बंदूक साफ करते समय ही गोली चली या फिर किसी ने ऑफिस में आकर लोगी चलाई. हाथापाई में फायर उन पर न होकर उनके बेटे पर हो गया और गोली उसे जा लगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.