ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले क्या बहराइच के आरोपियों का घर गिराया जा सकता है? भारत ने लेबनान की मदद में बढ़ाया हाथ, भेजी जा रही 33 टन मेडिकल सामग्री 3 दिवसीय दौरे पर UAE जाएंगे महानआर्यमन सिंधिया, इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर की करेंगे अध्यक्षता चिता नहीं, खोदते हैं गड्ढा, फिर उसी पर करते हैं स्नान… ऐसे होता है बिश्नोई समाज में शवों का अंतिम सं... न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI? पुलिस की स्पेशल यूनिट, फास्ट ट्रैक कोर्ट… बाल विवाह रोकने के लिए SC ने जारी की गाइडलाइन महाकाल मंदिर में VIP नियमों का उल्लघंन, CM शिंदे के बेटे ने किया गर्भगृह में प्रवेश स्कूल जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश, चलती बाइक से कूद गईं छात्राएं कृषि मंत्री कंसाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले - प्रदेश में नहीं है खाद की कमी,आवश्यक मात्रा में कराया... क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....

महाअष्टमी पर CM नीतीश कुमार ने किए माता के दर्शन, विकास कार्यों का भी किया उद्घाटन

देश भर में दशहरे की धूम है. बिहार की राजधानी पटना में भी दशहरे की खास रौनक देखी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को महाअष्टमी पर पटना के कई पूजा पंडालों में जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा से राज्य और राज्यवासियों के सुख, समृद्धि का कामना की.

नीतीश कुमार सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ‘मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना’ के तहत मां शीतला मंदिर अगमकुआं परिसर की चाहरदीवारी और सुविधाओं के विकास कार्य का उद्घाटन किया. यह स्थल पटना की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. इसके बाद उन्होंने अगमकुआं के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में पूजा की.

पटनदेवी की पूजा

इसके बाद सीएम पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पुरोहितों के मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराई. मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री ने बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

श्री श्री दलहट्टा देवी की पूजा

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की. मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.

पूजा अर्चना के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजक, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.