नवरात्री के आखिरी दिन 700 रुपए महंगा हुआ सोना, तो चांदी भी हुई 2000 रुपए महंगी
Gold Rates:अगर आप भी फेस्टिव सीजन में सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, सोने और चांदी के रेट लगातार सातवें आसमान पर चढ़ रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सोना 700 रुपए महंगा हुआ जबकि चांदी में 800 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. आइए जानते हैं आपके शहर में कितनी हो गई सोने की कीमतें…
कितनी है सोने चांदी की कीमत
मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 700 रुपये की तेजी के साथ 76000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाला सोना 507 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,804 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,256 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,643 डॉलर प्रति औंस हो गया.
चांदी की कीमतें
सोने के अलावा नवरात्री के आखिरी दिन चांदी 2 हजार रुपए महंगी हो कर 96,000 रुपए किलो पर पहुंच गई है. चांदी की कीमतें 6 अक्टूबर को 97 हजार पर थी जो इसका ऑल टाइम हाई है. वहीं नवरात्री के 9 दिनों में चांदी का रेट 1 हजार रुपए महंगा हुआ है. अभी चेन्नई, हैदराबाद और केरल में एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,01,000 रुपए है. देशभर में सबसे ज्यादा चांदी की कीमतें इन्ही राज्यों में हैं. इन शहरों में पहले भी चांदी की कीमतें 1 लाख रुपए के पार निकल गई थीं.
आपके शहर में कितनी है सोने की कीमत
शहर | 22 कैरेट | 24 कैरेट |
बैंगलोर | 70950 रुपए | 77400 रुपए |
हैदराबाद | 70950 रुपए | 77400 रुपए |
केरल | 70950 रुपए | 77400 रुपए |
पुणे | 70950रुपए | 77400 रुपए |
वडोदरा | 71000 रुपए | 77450 रुपए |
घर बैठे ऐसे चेक करें रेट
अगर आप भी घर बैठे सोने का रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस कॉल कर अपने शहर का ताजा रेट जान सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए आपको फ्रेश रेट्स मिल जाएंगे. गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.