ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले क्या बहराइच के आरोपियों का घर गिराया जा सकता है? भारत ने लेबनान की मदद में बढ़ाया हाथ, भेजी जा रही 33 टन मेडिकल सामग्री 3 दिवसीय दौरे पर UAE जाएंगे महानआर्यमन सिंधिया, इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर की करेंगे अध्यक्षता चिता नहीं, खोदते हैं गड्ढा, फिर उसी पर करते हैं स्नान… ऐसे होता है बिश्नोई समाज में शवों का अंतिम सं... न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI? पुलिस की स्पेशल यूनिट, फास्ट ट्रैक कोर्ट… बाल विवाह रोकने के लिए SC ने जारी की गाइडलाइन महाकाल मंदिर में VIP नियमों का उल्लघंन, CM शिंदे के बेटे ने किया गर्भगृह में प्रवेश स्कूल जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश, चलती बाइक से कूद गईं छात्राएं कृषि मंत्री कंसाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले - प्रदेश में नहीं है खाद की कमी,आवश्यक मात्रा में कराया... क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....

जिसमें रहते थे केजरीवाल, उसी आवास में रहेंगी CM आतिशी, PWD ने सौंपी चाबी

दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी को 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला आवंटित कर दिया गया है. पीडब्ल्यूडी ने औपचारिक रूप यह बंगाल दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया है. आतिशी को वही बंगला आवंटित किया गया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. एलजी आवास से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग ने आज आतिशी को बंगले की चाबी सौंप दी है.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को इस आवास को खाली कर दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी वहां रहने के लिए चली गईं थीं. इस बीच बंगले के आधिकारिक आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया है कि मुख्यमंत्री को अपना सामान वापस लेकर जाना पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था.

देखते ही देखते मामला सियासी रूप ले लिया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली की निर्वाचित मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल के इशारों पर उनके आधिकारिक आवास से बाहर निकाल दिया गया. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद ने गुरुवार को कहा कि नवरात्र के मौके पर एक महिला मुख्यमंत्री का सामान फेंक कर उसे घर से निकाल दिया गया. बीजेपी बिना चुनाव जीते मुख्यमंत्री निवास पर कब्जा करना चाहती है.

PWD के मुताबिक हस्तांतरण-अधिग्रहण और सामान की इंवेंटरी की उचित प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से 6 फ्लैग स्टाफ रोड को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.