ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले क्या बहराइच के आरोपियों का घर गिराया जा सकता है? भारत ने लेबनान की मदद में बढ़ाया हाथ, भेजी जा रही 33 टन मेडिकल सामग्री 3 दिवसीय दौरे पर UAE जाएंगे महानआर्यमन सिंधिया, इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर की करेंगे अध्यक्षता चिता नहीं, खोदते हैं गड्ढा, फिर उसी पर करते हैं स्नान… ऐसे होता है बिश्नोई समाज में शवों का अंतिम सं... न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI? पुलिस की स्पेशल यूनिट, फास्ट ट्रैक कोर्ट… बाल विवाह रोकने के लिए SC ने जारी की गाइडलाइन महाकाल मंदिर में VIP नियमों का उल्लघंन, CM शिंदे के बेटे ने किया गर्भगृह में प्रवेश स्कूल जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश, चलती बाइक से कूद गईं छात्राएं कृषि मंत्री कंसाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले - प्रदेश में नहीं है खाद की कमी,आवश्यक मात्रा में कराया... क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....

मध्य प्रदेश के तीन राष्ट्रीय उद्यानों में इस साल आए 40 हजार विदेशी पर्यटक आए

भोपाल। मध्य प्रदेश आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन खास बात यह है कि सैलानियों को वन्यजीव स्थल पसंद आ रहे हैं। इस साल प्रदेश के कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच राष्ट्रीय उद्यान विदेशी पर्यटकों के पसंदीदा गंतव्य बनकर उभरे हैं। पिछले साल की तुलना में तीनों उद्यानों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में बड़ी उछाल देखी गई है। दूसरी ओर मैहर और उज्जैन जैसे धर्मिक स्थलों की ओर विदेशी पर्यटकों का रुझान नहीं है।

पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक तीनों उद्यानों में वर्ष 2023 में कुल मिलाकर 47 हजार 136 विदेशी पर्यटक आए थे, जबकि इस साल के पहले पांच महीनों (जनवरी-मई 2024) में ही 40 हजार 634 विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। जनवरी-मई 2023 की अवधि में यह संख्या 34 हजार 300 थी।

इस साल मई तक राज्य का दौरा करने वाले 91 हजार विदेशियों में से लगभग 45 फीसदी ने इन राष्ट्रीय उद्यानों का दौरा किया है। वर्ष 2023 की जनगणना में राज्य में गिने गए सात सौ 45 बाघों में से 135 का घर बांधवगढ़ विदेशी पर्यटकों का शीर्ष गंतव्य है। 2023 में लगभग 22 हजार विदेशियों ने राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया था, जबकि शुरुआती पांच महीनों में यह संख्या 16 हजार 600 थी।

इस साल पहले पांच महीनों में इनकी संख्या लगभग 20 हजार को छू गई है। इसके बाद कान्हा का स्थान है, जिसमें 105 बाघ हैं।पिछले साल लगभग 16 हजार विदेशियों ने कान्हा का दौरा किया था (जनवरी-मई 2023 तक 11 हजार 915), जबकि इस साल मई तक यह संख्या 13 हजार को पार कर गई है। पेंच राष्ट्रीय उद्यान के आंकड़े आठ हजार 224 (कुल 2023), पांच हजार 524 (जनवरी-मई 2023) और सात हजार 165 (जनवरी-मई 2024) थे।

हालांकि इन पार्कों में आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले साल करीब एक लाख 60 लाख घरेलू पर्यटक बांधवगढ़ आए थे, जबकि इस साल मई तक इनकी संख्या 76 हजार 864 रही। कान्हा के मामले में यह आंकड़े क्रमशः 2.15 लाख और 1.16 लाख और पेंच के मामले में 1.55 लाख और 60 हजार थे।

धार्मिक स्थलों में कम हुए पर्यटक

उज्जैन घरेलू पर्यटकों की पहली पसंद था, लेकिन यह अपना आकर्षण खो रहा है। इस साल मई तक 2.79 करोड़ घरेलू पर्यटक उज्जैन आए हैं। पिछले साल मई तक इनकी संख्या 4.70 करोड़ थी। पूरे 2023 में उज्जैन 5.28 करोड़ घरेलू पर्यटक आए थे।

प्रदेश का दूसरा सबसे लोकप्रिय धार्मिक पर्यटन स्थल मैहर की बात करें तो इस साल मई तक 56.8 लाख पर्यटक आए हैं, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह संख्या 76.94 और पूरे साल में 1.68 करोड़ थी। राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इस साल मई तक 95 हजार घरेलू आगंतुक आए।

जबकि पिछले साल यह संख्या 4.01 लाख थी। विदेशी पर्यटकों ने इन तीनों स्थलों में बहुत कम रुचि ली है। इस साल मई तक एक भी विदेशी उज्जैन और मैहर नहीं गया है।पिछले साल केवल 66 ने उज्जैन का दौरा किया था और कोई भी मैहर नहीं गया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.